हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर 19 योजनाओं का होगा उद्घाटन, 15 नयी योजनाओं की होगी लॉन्चिंग
hemant governments anniversary ceremony : हेमंत सरकार का वर्षगांठ समारोह आज
रांची : 29 दिसंबर को हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ के दिन रांची के मोराबादी मैदान में राज्य स्तरीय समारोह होगा. वहीं, जिला मुख्यालयों में भी समारोह आयोजित किया जायेगा. सभी जिला मुख्यालय मोरहाबादी मैदान से अॉनलाइन जुड़े होंगे. मुख्य समारोह दोपहर 12.30 से दोपहर 2.30 तक आयोजन किया जायेगा.
मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1458.95 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन और 1091.92 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वह 15 नयी योजना की लांचिंग भी करेंगे. साथ ही 5,33,455 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
महिला हेल्पलाइन नंबर 181 जारी होगा
खिलाड़ियों और डॉक्टरों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
आरक्षण के लिए उच्चस्तरीय समिति गठन की होगी
आवास योजना के एक लाख लाभुकों का होगा गृह प्रवेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार रात करीब 10 बजे मोरहाबादी मैदान पहुंचे. उन्होंने वहां सरकार की वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. रांची के उपायुक्त ने उन्हें स्टेज से लेकर जनता के बैठने की व्यवस्था की जानकारी दी. सीएम स्टेज पर भी चढ़े. सीएम के साथ उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, रांची डीसी छवि रंजन, एसएसपी सुरेंद्र झा भी थे. सीएम ने डीसी को तैयारियों के बाबत कुछ अावश्यक निर्देश भी दिये.
डीसी-एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल की तैयारी व सुरक्षा का लिया जायजा
एक वर्ष पूरा होने पर हेमंत सरकार का मंगलवार को मोरहाबादी में कार्यक्रम होना है. इसमें तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. लेकिन बिना मास्क लगाये कार्यक्रम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन भी प्रशासन की ओर से कराया जायेगा.
स्थल पर सैनिटाइजेशन भी कराने का निर्देश दिया गया है. सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा लेने रांची डीसी छवि रंजन व एसएसपी सुरेंद्र झा मोरहाबादी गये थे. महिलाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.
इसके अलावा मंच व कार्यक्रम स्थल के पास चप्पे-चप्पे पर 600 पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा चार एसपी, छह डीएसपी व 10 इंस्पेक्टरों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था में करीब 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
तीन हजार शामिल लोग होंगे पर सोशल डिस्टेसिंग का किया जायेगा पालन
राज्य स्तरीय आयोजन में तीन हजार लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा. समारोह के दौरान कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले संस्थाओं को भी सम्मानित किया जायेगा.
इन योजनाओं का होगा उदघाटन
गिरिडीह शहरी जलापूर्ति योजना
चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना
नगर निगम भवन रांची
कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेन्टर
जुपमी भवन
इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर, आदित्यपुर
38 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन
समाहरणालय हजारीबाग के नवनिर्मित भवन
चांडिल और सरायकेला खरसावां में अनुमंडल कोर्ट
चांडिल व सरायकेला अनुमंडल कोर्ट के लिए क्वार्टर
हजारीबाग के बरही अनुमंडल में उपकारा
खूंटी , चतरा, लोहरदगा, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और हजारीबाग में राजकीय पॉलिटेक्निक
बीआइटी सिंदरी में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन
23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उदघाटन
खूंटी जिले के फुदी में नवनिर्मित सहकारी प्रबंध व प्रशिक्षण संस्थान भवन
देवघर के सारठ में डेयरी प्लांट
पूर्वी सिंह के बहरागोड़ा में ग्रिड सब स्टेशन
सरायकेला के नीमडीह में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
90 विद्यालय एवं सक्रवाल भवन का डिजिटल उद्घाटन
इनका होगा शिलान्यास
रांची के धुर्वा में नेहरू पार्क का नवीकरण एवं सौंदर्यीकरण योजना
रांची शहरी जलापूर्ति योजना फेज दो
रांची जिला के बरहे , बीजुपाड़ा में फार्मा पार्क
धनबाद जिला के निरसा में लेदर पार्क
इको टूरिज्म सर्किट
12 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल शिलान्यास
चाईबासा में राजकीय फार्मेसी संस्थान
गुमला के पालकोट एवं कामडारा तथा लातेहार के बरवाडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
रांची के सिमलिया, खूंटी के फुदी, रामगढ़ के कैथा, इंडिका के बानो दुमका के शिकारीपाड़ा और गिरिडीह के अकदोनी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
साहिबगंज के बरहेट जामताड़ा के नारायणपुर और रांची के इरबा सिकिदिरी में ग्रिड सब स्टेशन
इन योजनाओं की होगी लांचिंग
जाति प्रमाण पत्र ,आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र के लिए सर्विस डिलीवरी योजना
अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षण फार्मूला तय करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
झारखंड पर्यटन नीति 2020
झारखंड खेल नीति 2020
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और साझा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
महिला हेल्पलाइन नंबर 181
सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना
आवास योजना के एक लाख लाभुकों का गृह प्रवेश
कृषि ऋण माफी योजना
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम
राज्य के अनुसूचित जनजाति के 10 प्रतिभावान छात्रों को विदेश में स्थित अग्रणी विश्वविद्यालयों में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना
राज्य के 25 विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में परिवर्तन करना
परिसंपत्ति का वितरण
प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत तीन हजार लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति एवं वितरण
खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के तहत नियुक्ति पत्र का वितरण
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड का विवरण
81 चिकित्सा पदाधिकारी और 68 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देना
झारखंड लोक सेवा आयोग से अनुशंसित 299 चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र
झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन का प्रबंधन अगले 5 वर्ष के लिए विस्तारित करने को लेकर राज्य सरकार एवं एनडीडीबी के बीच एमओयू
Posted By : Sameer Oraon