BJP NEWS : हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार के 60 काम किये : प्रो गौरव वल्लभ

भाजपा के राष्ट्रीय नेता प्रो गौरव वल्लभ ने कहा कि जम कर मलाई मारो यानी जेएमएम के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार ने पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार के लगभग 60 काम किये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 6:39 PM

रांची (वरीय संवाददाता). भाजपा के राष्ट्रीय नेता प्रो गौरव वल्लभ ने कहा कि जम कर मलाई मारो यानी जेएमएम के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार ने पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार के लगभग 60 काम किये. झारखंड में भ्रष्टाचार की जड़ें हर विभाग में फैल चुकी हैं, जिसमे नेताओं से लेकर आला अफसर शामिल हैं. राज्य की विकास और लोगों के कल्याण के लिए भेजी हुई राशि को सत्ता में बैठे हुए लोग अपने लालच की भेंट चढ़ा रहे हैं. प्रो वल्लभ सोमवार को प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार का संकट इतना गंभीर हो गया है कि सरकारी छापों का सिलसिला समाप्त ही नहीं हो रहा है. नौ नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के यहां छापा इसका सबसे बड़ा उदहारण है. इनकम टैक्स ने श्री श्रीवास्तव के 17 ठिकानों पर छापा मारा है. इस दौरान 150 करोड़ की बेनामी संपत्ति और दस्तावेज जब्त किये गये.

भ्रष्टाचार उजागर दिवस

प्रो गौरव वल्लभ ने कहा कि आज का दिन झारखंड के इतिहास में “भ्रष्टाचार उजागर दिवस ” के तौर पर याद किया जायेगा. झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार की सच्चाई निकल कर सबके सामने आ गयी है. झामुमो से लेकर कांग्रेस तक के सभी नेताओं की घूसखोरी के जो वीडियो सामने आये हैं, वो इस वर्तमान सरकार के कार्यकाल की सच्चाई बताने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि गरीबों की एक-एक पाई वापस लेकर रहेंगे. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अजय साह और सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version