13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन ने मोदी व शाह को शपथ ग्रहण के लिए दिया न्योता

हेमंत सोरेन लगातार दूसरी बार 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजधानी के मोरहाबादी में शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. इस समारोह में इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय नेता हिस्सा लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है.

रांची. हेमंत सोरेन लगातार दूसरी बार 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजधानी के मोरहाबादी में शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. इस समारोह में इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय नेता हिस्सा लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन के साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भाजपा नेताओं से मिलकर आमंत्रण दिया. सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से भी की मुलाकात

सीएम ने इसके पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की. इन्हें भी शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद अरविंद केजरीवाल व उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया. इधर मंत्रिमंडल को लेकर कांग्रेस के विधायक दिल्ली में डटे हैं. कांग्रेस के एक दर्जन विधायक दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. विधायक रामेश्वर उरांव, श्वेता सिंह और निशत आलम को छोड़कर सारे नवनिर्वाचित विधायक दिल्ली में आला नेताओं के दरबार में हैं. विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलकर अपनी पैरवी की है. दिल्ली में अपने पहुंचवाले नेताओं से भी पैरवी करायी जा रही है. कांग्रेस आलाकमान ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. 27-28 को कांग्रेस की सूची सामने आ सकती है.

सीएम ने कांग्रेस के आला नेताओं से मंत्रिमंडल पर की चर्चा

सूत्रों ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के स्वरूप पर भी चर्चा की है. गौरतलब है कि कांग्रेस के 16 विधायक चुनाव जीत कर आये हैं. गठबंधन सरकार में कांग्रेस कोटे से कितने और कौन-कौन मंत्री बनेंगे इस पर भी चर्चा हुई है.

मुख्यमंत्री ममता, मान, केजरीवाल व उदयनिधि स्टालिन पहुंचेंगे

28 नवंबर को होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से अतिथि रांची पहुंचेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन व आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल व उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में आने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. राज्य सरकार ने उक्त सभी गणमान्य लोगों को राजकीय अतिथि घोषित किया है. मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. सभी अतिथि 28 नवंबर को रांची आयेंगे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर उसी दिन लौट जायेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कांग्रेस, राजद व माले के वरीय नेताओं का पहुंचना भी संभावित है. हालांकि, अब तक उनकी स्वीकृति राज्य सरकार को प्राप्त नहीं हुई है. जिन अन्य नेताओं का शपथ ग्रहण समारोह में आना संभावित है उनमें माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंता रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क व बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शामिल हैं.

शिष्टाचार मुलाकात हुई आशीर्वाद लिया : हेमंत

पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर हेमंत सोरेन ने कहा यह एक शिष्टाचार भेंट थी. मैं यहां राजनीतिक गतिविधियों के सिलसिले में आया हूं. मेरे राज्य में नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. हमने उनसे वहां आने का आग्रह किया है. क्या कोई अन्य बात भी हुई है. इस पर श्री सोरेन ने कहा कि सरकार गठन के बाद बातें तो होती रहेंगी. पर अभी केवल आमंत्रण देने आया था और उन्हें आमंत्रित कर शामिल होने का आग्रह किया है. आशीर्वाद के लिए हमलोगों ने उनसे मुलाकात की. संसद भवन में गृह मंत्री से मुलाकात के बाद श्री सोरेन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी तो बहुत सारी बातें होंगी. राज्य में 28 नवंबर को हमारी सरकार बननी है. दिल्ली में हम आशीर्वाद लेने के लिए आये हुए हैं. बाकी बातें बाद में होती रहेंगी.

शिष्टाचार मुलाकात हुई आशीर्वाद लिया : हेमंत

पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर हेमंत सोरेन ने कहा यह एक शिष्टाचार भेंट थी. मैं यहां राजनीतिक गतिविधियों के सिलसिले में आया हूं. मेरे राज्य में नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. हमने उनसे वहां आने का आग्रह किया है. क्या कोई अन्य बात भी हुई है. इस पर श्री सोरेन ने कहा कि सरकार गठन के बाद बातें तो होती रहेंगी. पर अभी केवल आमंत्रण देने आया था और उन्हें आमंत्रित कर शामिल होने का आग्रह किया है. आशीर्वाद के लिए हमलोगों ने उनसे मुलाकात की. संसद भवन में गृह मंत्री से मुलाकात के बाद श्री सोरेन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी तो बहुत सारी बातें होंगी. राज्य में 28 नवंबर को हमारी सरकार बननी है. दिल्ली में हम आशीर्वाद लेने के लिए आये हुए हैं. बाकी बातें बाद में होती रहेंगी.

झामुमो : एमटी राजा बन सकते हैं मंत्री, लुइस का नाम आगेB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें