झारखंड विधानसभा में हेमंत सरकार आज पेश करेगी विश्वास मत, राजधानी का सर्किट हाउस बना कैंप
झारखंड की हेमंत सरकार विधानसभा में आज विश्वास पेश करेगी. इसको लेकर रायपुर गये यूपीए के विधायक भी रविवार को वापस रांची लौट आये हैं. इन विधायकों को सर्किट हाउस में रखा गया है. इसके कारण राजधानी का सर्किट हाउस कैंप बन गया है. इसमें मंत्रियों समेत सभी विधायकों को वहीं रहने का निर्देश दिया गया है.
Jharkhand Political Crisis: हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली महागठबंधन की सरकार सोमवार को सदन में विश्वासमत हासिल करेगी़ सदन के नेता हेमंत सोरेन वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के बीच विश्वासमत हासिल करने का प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे़ मॉनसून सत्र की एक दिन के विस्तारित सत्र में हिस्सा लेने के लिए यूपीए के मंत्री और 29 विधायक रायपुर के रिसॉर्ट से छठे दिन रविवार को रांची पहुंच गये हैं. यूपीए के सभी विधायकों को रांची एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस लाया गया. सर्किट हाउस के सभी 50 कमरे विधायकों के लिए बुक हैं. सर्किट हाउस का मुख्य गेट बंद है. यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बाहरी लोगों का सर्किट हाउस में आना-जाना बंद है.
सीएम हेमंत सोरेन भी पहुंचे सर्किट हाउस
विधायकों के सर्किट हाउस पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री साेरेन भी वहां पहुंचे. इधर एक दिन के सत्र को लेकर विधानसभा ने तैयारी पूरी कर ली है. विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. विधानसभा की सुरक्षा में दो हजार से ज्यादा जवान तैनात होंगे. डीआइजी अनिश गुप्ता सुरक्षा की खुद मॉनिटरिंग करेंगे. चार आइपीएस सहित छह डीएसपी की विशेष तैनाती की गयी है. इधर, रविवार की देर शाम तक श्री सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल का निर्णय सामने नहीं आया है.
कांग्रेस के तीन विधायक नहीं हो पायेंगे शामिल
कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीन विधायक एक दिन के सत्र में शामिल नहीं हो पायेंगे़ विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को हाइकोर्ट के आदेश के कारण कोलकाता छोड़ने की इजाजत नहीं है. सूचना के मुताबिक, पार्टी की ओर से इन विधायकों को सत्र में शामिल होने का कोई आवेदन नहीं किया गया है. हालांकि, विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि कोर्ट में इस संबंध में आवेदन दिया गया है.
Also Read: Jharkhand News: रायपुर से रांची पहुंचे UPA विधायक, झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में होंगे शामिल
आंकड़ा सरकार के पक्ष में
झामुमो : 30
कांग्रेस : 15 (डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप कोलकाता में)
राजद : 01
माले : 01
कुल : 47
तटस्थ हैं निर्दलीय विधायक सरयू राय
इस संबंध में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि विशेष सत्र बुलाना ही बुद्धि की बलिहारी है. मैंने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कार्रवाई करेंगे, उसके साथ हैं. ऐसी सरकार जो भ्रष्टाचार नहीं करेगी साथ देंगे. मैंने ही तीन से ज्यादा मामले दिये जिस पर कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल मैं तटस्थ हूं.
एनसीपी विधायक कमलेश सिंह हैं नाराज
NCP विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि हम बंधुआ मजदूर नहीं हैं. मान-सम्मान की बात है. एनसीपी राष्ट्रीय पार्टी है. ये लोग हमेशा झामुमो-कांग्रेस-राजद की बात करते हैं. जिस जगह प्रतिष्ठा नहीं मिले, वहां कितने दिनों तक रह सकते हैं.
Also Read: CM हेमंत सोरेन का विपक्ष पर निशाना, कहा- जो जाल हमारे लिए बिछाए, उसमें खुद फंसेंगे, जनता देख रही सब
जरूरत पड़ी तो यूपीए के पक्ष में मतदान करेंगे : माले
वहीं, माले विधायक बिनोद सिंह भी सोमवार को सदन में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि सदन जो पत्र मिला है, उसमें विश्वास मत की बात कही गयी है. अगर जरूरत पड़ी, तो वह यूपीए के लिए मतदान करेंगे. इसे लेकर कोई संदेह नहीं है.
Posted By: Samir Ranjan.