16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.35 करोड़ की मर्सिडीज बेंज पर चलेंगे झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, जानें इस कार की खासियत

झारखंड सरकार राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के लिए मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी की खरीद करने जा रही है. इसकी कीमत लगभग 1.35 करोड़ रुपये है. इसके अलावा गवर्नर के कारकेड के लिए भी तीन बोलेरो की खरीद की जायेगी. इस पर लगभग 26 लाख रुपये खर्च होंगे.

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जल्द ही मर्सिडीज बेंज की सवारी करेंगे. राज्य सरकार राज्यपाल के लिए मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी की खरीद करने जा रही है. इसकी कीमत लगभग 1.35 करोड़ रुपये है. मंत्रिमंडल सचिवालय के संबंधित प्रस्ताव को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक कर्मचारी समिति ने मंजूरी प्रदान कर दी है. यह समिति ही सरकारी वाहनों की खरीद का फैसला लेती है. इसके अलावा गवर्नर के कारकेड के लिए भी तीन बोलेरो की खरीद की जायेगी. इस पर लगभग 26 लाख रुपये खर्च होंगे. मालूम हो कि राजभवन ने मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी की आवश्यकता बताते हुए राज्य सरकार को अनुरोध पत्र भेजा था. जिसमें राज्यपाल की गरिमा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी खरीदने की जरूरत बतायी गयी थी. यहां यह भी बता दें कि वर्तमान में राज्यपाल द्वारा मर्सिडीज ई-क्लास एक्सक्लूसिव और स्कोडा सुपर्ब का इस्तेमाल किया जाता है.

मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी के फीचर

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस की शुरुआती कीमत 1.29 करोड़ रुपये है. इसमें कई खुबियां हैं, जैसे इसमें 1 डीजल इंजन भी है और 1 पेट्रोल इंजन भी. डीजल इंजन 2925 सीसी का है, जबकि पेट्रोल इंजन 3982 सीसी का है. खास बात यह भी है कि यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और ईंधन प्रकार के आधार पर जीएलएस का माइलेज है. जीएसएल 4 सीटर 8 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 5205mm, चौड़ाई 2157mm और व्हीलबेस 3135mm है.

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस के की-स्पेसिफिकेशन

  • फ्यूल टाइप – पेट्रोल

  • इंजन डिस्पेलेसमेंट (सीसी) – 3982

  • सिलेंडर की संख्या – 8

  • मैक्सिमम पावर (bhp@rpm) – 549.81bhp6000-6500rpm

  • मैक्सिमम टॉर्क (nm@rpm)730Nm@2500-4500rpm

  • बैठने की क्षमता – 4, 7

  • ट्रांसमिशन टाइप – ऑटोमैटिक

  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी – 90.0बॉडी प्रकारएसयूवी

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस की मुख्य विशेषताएं

  • पावर स्टीयरिंग

  • पावर विंडोज फ्रंट

  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

  • एयर कंडीशनर

  • ड्राइवर एयरबैग

  • यात्री एयरबैग

  • फॉग लाइट्स – फ्रंट

  • अलॉय व्हील

  • मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील

Also Read: बड़ा प्लान ला रहे हैं राज्यपाल और सीएम हेमंत सोरेन, कहा- झारखंड से नक्सलवाद जड़ से होगा खत्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें