हेमंत ने चंपाई के लिए भिजवाया संदेश, समर्पित कार्यकर्ता को ही टिकट मिले
जेल से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को संदेश भिजवाया है कि वैसे ही कार्यकर्ता को टिकट दें, जो पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. किसी आयातित को टिकट न दें.
रांची. झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एनडीए के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. वहीं इंडिया गठबंधन के राज्य में सबसे महत्वपूर्ण घटक झामुमो ने अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस ने लोहरदगा से सुखदेव भगत, खूंटी से कालीचरण मुंडा व हजारीबाग से जेपी पटेल को उम्मीदवार बनाया है. पर झामुमो ने अभी तक पत्ता नहीं खोला है. पार्टी की ओर से बस इतना ही कहा जाता है कि कांग्रेस की घोषणा के बाद ही झामुमो अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगा. झामुमो प्रदेश में राजमहल, दुमका, गिरिडीह, जमशेदपुर व सिंहभूम से उम्मीदवार खड़ा करेगा. सूत्रों ने बताया कि जेल से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी पदाधिकारियों खास कर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को संदेश भिजवाया है कि वैसे ही कार्यकर्ता को टिकट दें, जो पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. किसी आयातित को टिकट न दें. गौरतलब है कि जमशेदपुर में भाजपा से एक नेता को लाकर टिकट देने की अफवाह उड़ी थी. जबकि उक्त नेता का पार्टी की जिला समिति ने कड़ा विरोध किया था. इसके बाद यह मामला हेमंत सोरेन के पास पहुंचा. तब उन्होंने स्पष्ट संदेश भिजवाया को आयातित नहीं, पार्टी के समर्पित नेताओं को ही दें टिकट. सूत्रों ने बताया कि छह या सात अप्रैल को झामुमो अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकता है. इसमें राजमहल से विजय हांसदा का नाम तय माना जा रहा है. वहीं दुमका से स्टीफन मरांडी या नलिन सोरेन, गिरिडीह से मथुरा महतो, सिंहभूम से दशरथ गगराई उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं जमशेदपुर से पार्टी के केंद्रीय समिति के सदस्य सुनील महतो, सविता महतो की बेटी स्नेहा महतो अथवा आस्तिक महतो का नाम उछल रहा है. हालांकि इस सीट पर उम्मीदवार कौन होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है.