CM हेमंत का ऐलान, आपदा में मौत पर अब मिलेगा चार लाख रुपये मुआवजा, जानें अन्य बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जहां उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि किसी आपदा में मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा मिलेगा. साथ ही साथ 25000 शिक्षकों की नियुक्ति भी जल्द करने का ऐलान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2022 7:19 AM

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को गिरिडीह के झंडा मैदान से राज्य की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि योजना के नाम से ही सरकार की मंशा स्पष्ट है. सरकार चाहती है कि पहाड़, पर्वत, नदी, जंगल जैसे दुर्गम क्षेत्र में जहां अभी तक विकास की रोशनी नहीं पहुंची है, वहां विकास योजना पहुंचे.

यह सरकार अब आपके घर में पहुंचकर योजनाओं को बनायेगी. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि अब किसी आपदा में मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा मिलेगा. अर्थात सर्पदंश, बिच्छू के काटने, हाथी के रौंदने, तालाब में डूबने पर एक समान चार लाख मुआवजा दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द ही 25000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं : 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कार्यक्रम में पिछली बार जो चूक हुई, उसे दुरुस्त किया जायेगा. इस चरण में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की हर दिन मॉनिटरिंग होगी.

  • राज्य में जल्द होगी 25000 शिक्षकों की नियुक्ति

  • माइका को वैधानिक व्यवसाय का दर्जा मिलेगा

  • स्कूल-कॉलेज से नौ लाख बच्चियों को जोड़ने का लक्ष्य

  • प्रवासी मजदूरों की आकस्मिक मौत पर चार लाख मुआवजा

  • गांव का खेल विदेशों तक जायेगा. कई खेलों को ओलंपिक में शामिल करने का प्रयास

  • झारखंड बोर्ड के अलावा सीबीएसइ,आइसीएसइ के टॉपर को तीन लाख, सेकेंड टॉपर को दो लाख, थर्ड टॉपर को एक लाख मिलेंगे

अब हम डरनेवाले नहीं हैं : हेमंत सोरेन

श्री सोरेन ने कहा कि हमें कोर्ट-कचहरी, इडी और इनकम टैक्स का डर दिखाते हैं. अब हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि अघोषित रूप से विधायक दल के नेता बनकर एक नेता उन्हें भ्रष्ट कह रहे हैं और तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. विरोधियों को हमारा विकास का कार्यक्रम नहीं दिख रहा है. वह सिर्फ आलोचना कर रहे हैं. एक नेता ऐसे हैं, जो दो-दो जगह से चुनाव लड़ कर हार चुके हैं, लेकिन फिर भी ताल ठोक रहे हैं. आज के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन मंच पर एक भी विरोधी दल का नेता नहीं है.

प्रशासन ने सीएम को खतरे का जताया संदेह

गिरिडीह के डीसी-एसपी के संयुक्त आदेश में उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विभिन्न संगठनों से खतरा है. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री को भाकपा माओवादी, पीडब्ल्यूजी, उग्रवादी संगठनों एवं एक समुदाय विशेष के क्रियावादी संगठनों से खतरे की जानकारी मिली है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान बोड़ो हवाई अड्डा पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी. इधर प्रशासन के इस आदेश पर विधायक इरफान अंसारी ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष पर इस तरह का आरोप लगाना गलत है.

Next Article

Exit mobile version