रांची : हम सब मिलकर एक ऐसे झारखंड का निर्माण करें, जो भ्रष्टाचार, जातिवाद, संप्रदायवाद से मुक्त हो और जहां प्रत्येक नागरिक को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो सके. सरकार हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ी रहेगी. हमारे राज्य में आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पदाधिकारी नहीं जाते थे. इतना पिछड़ापन किसी भी राज्य के लिए अभिशाप के बराबर है. इसीलिए हमने सुनिश्चित किया कि विकास से कोसों दूर, जहां सरकार की योजनाएं नहीं जाती थी, न सरकार की आवाज जाती थी, न पदाधिकारी जाते थे, उन दरवाजों में सरकार जायेगी और लोगों को अधिकार से जोड़ने का काम करेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को 23वें झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में कहीं. मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन थे, जबकि अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे थे.
समारोह के दौरान राज्यपाल और सीएम ने यहां 18034 युवाओं को ऑफर लेटर दिया. हाथों में ऑफर लेटर लेकर युवाओं हवा में लहराकर अतिथियों का अभिनंदन किया. वहीं, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए पांच लाख 55 हजार 652 किशोरियों को 261 करोड़ रुपये की सहायता राशि का वितरण डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया.
Also Read: PHOTOS : झारखंड स्थापना दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन करेंगें मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ
दूसरी ओर ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया. साथ ही अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना भी शुरू की गयी. वहीं, झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी-2023, झारखंड एमसएमइ प्रमोशन पॉलिसी-2023, झारखंड निर्यात पॉलिसी-2023 और झारखंड आइटी, डाटा सेंटर तथा बीपीओ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी-2023 भी लांच की गयी. साथ ही 1714.44 करोड़ रुपये की कुल 229 योजनाओं का उद्घाटन एवं 5328.30 करोड़ रुपये की कुल 677 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले करीब 70 खिलाड़ियों के बीच लगभग दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम के मंच पर मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, महुआ माजी, समन्वय समिति के सदस्य राजेश ठाकुर, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, वंदना डाडेल, सचिव विनय चौबे उपस्थित थे.
सीएम ने अपने संबोधन में कहा : यहां बोकारो स्टील प्लांट, एचइसी जैसे कई उद्योग लगे. आज बड़ी-बड़ी कंपनियां राज्य में काम कर रही हैं. उसके बावजूद यहां पिछड़ापन देश में सबसे अधिक रहा है. सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक-सभी तरीकों से यहां के आदिवासी-मूलवासी पिछड़ा रहने को मजबूर रहे हैं. इसके पीछे क्या कारण है? अगर हम उस पर बात करें तो बहुत लंबा समय बीत जायेगा. लेकिन पीछे की ओर देखने के बजाय, आगे कैसे बेहतर हो इस पर हमें काम करना है. जिन लोगों ने राज्य को पिछड़ा बनाया, उन्हें जनता ने सजा दी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विगत वर्षों में कई सरकारें यहां आयीं-गयीं, लेकिन राज्य के प्रति उनकी संवेदनाएं बिल्कुल शून्य रहीं. हमारी सरकार में यहां के नौजवानों, महिलाओं, किसानों और श्रमिकों को मजबूत बना रही है. आप देखेंगे शहरों में भी बड़े-बड़े फ्लाइओवर बड़ी तेजी से बन रहे हैं. लोगों की हर समस्या में सरकार उनके साथ खड़ी रहती है. चाहे वह समस्या राज्य के अंदर हो या राज्य के बाहर.
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद से दूसरे घंटे से ही विपक्ष के लोग इसे गिराने में लगे हुए हैं. इस सरकार के चार साल होनेवाले हैं. इससे पहले का जो मंजर रहा, वह सभी ने देखा. जहां पूर्व में हाथ में राशन कार्ड लेकर लोग भूख से मरने को मजबूर होते थे, आज हम हरा राशन कार्ड के जरिये लाखों लोगों को राशन मुहैया करा रहे हैं. युवाओं को रोजगार दे रहे हैं. जहां डबल इंजन की सरकार नहीं होती, वहां सौतेला व्यवहार दिखता है. यही कारण है कि हम ‘अबुआ आवाज योजना’ शुरू कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर देश के पीएम भी झारखंड आये. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली गये. जनजातीय गौरव दिवस के दिन कई योजनाओं को आरंभ किया. वह भी उनके साथ ही कार्यक्रम में शरीक हुए.