23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मोरहाबादी के इन रास्तों में आज वाहनों की No Entry, जानें डायवर्टेड रूट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 जून को जेएसएससी द्वारा चयनित 2550 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. रांची के मोरहाबादी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन 1 बजे से किया जाना है. ऐसे में कार्यक्रम को लेकर कई तरह के यातायात नियमों में बदलाव किए गए है, आइए जानते है विस्तार से,

झारखंड नियुक्ति पत्र वितरण समारोह: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 जून को जेएसएससी द्वारा चयनित 2550 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. रांची के मोरहाबादी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन 1 बजे से किया जाना है. नियुक्ति पत्र वितरण के बाद इनके पदस्थापन की प्रक्रिया विभाग द्वारा पूरी की जायेगी. राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को मोरहाबादी मैदान में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में कार्यक्रम को लेकर कई तरह के यातायात नियमों में बदलाव किए गए है, आइए जानते है विस्तार से,

इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित

  • मान्या पैलेस से स्टेट गेस्ट हाउस के तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा. सभी आम लोग ट्रायबल रिसर्च इंस्टीच्यूट करमटोली होकर अपने गंतव्य स्थान जाऐंगे.

  • उपायुक्त आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम तक एवं रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआईपी इन्ट्री गेट तक किसी भी अन्य वहां का पार्किंग वर्जित रहेगा.

  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन समेत सभी, मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य वीवीआईपी लोग सिद्धू कान्हू पार्क मोड़ से राजकीय अतिथिशाला से मुड़कर मोरहाबादी ग्राउन्ड की ओर जाएंगे. साथ ही इनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर की गयी है.

  • वहीं, इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अन्य जिलों से आने वाले वाहन करमटोली चौक होकर बोड़ेया रोड होते हुए मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउण्ड में बने पार्किंग स्थल में पार्क होंगी. इन वाहनों का प्रवेश आर्मी मैदान के पश्चिम स्थित प्रवेश द्वार से होगा.

  • वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले केंद्र और राज्य सरकार के पदाधिकारीगण एसएसपी आवास, डीसी आवास मोड़, राजकीय अतिथिशाला होकर जाऐंगे तथा नीलाम्बर – पिताम्बर पार्क (ऑक्सीजन पार्क) के सामने बने पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे.

गाड़ियों की पार्किंग

  • माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कारकेड एवं वीवीआईपी वाहनों का पार्किंग मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर किये जाऐंगे.

  • वीआईपी एवं पदाधिकारियों की गाड़ियों मुख्य मंच के पश्चिम नीलांबर- पितांबर पार्क (ऑक्सीजन पार्क) के पास बने पार्किंग स्थल में पार्क किए जा सकेंगे.

  • आर्मी मैदान (मोरहाबादी मैदान के पूर्व) में विभिन्न जिलों से आने वाली वाहनों को पार्क किऐ जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें