रांची : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देनेवाली याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने पांच फरवरी को सुनवाई की थी. मामले में अदालत ने ईडी को 9 फरवरी को जवाब दायर करने का निर्देश दिया था. जिसका आज अंतिम दिन है. गौरतलब है कि ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम को 31 जनवरी की रात जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्होंने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था हाईकोर्ट जाने का निर्देश
याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया था. इसके बाद हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी. इसके बाद फरवरी को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 9 फरवरी तक समय दिया था. मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी.
Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन के ED रिमांड को लेकर PMLA कोर्ट में क्या बोले महाधिवक्ता राजीव रंजन