13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को लगा बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष अदालत से जमानत की गुहार लगायी है. उन्होंने याचिका दायर कहा कि उसके चाचा का निधन हो गया है.

रांची : जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन ने शनिवार को ईडी की विशेष अदालत में याचिका दायर कर 13 दिन की अंतरिम जमानत मांगी. उन्होंने दायर याचिका में कहा है कि उनके चाचा का निधन हो गया. इस वजह से उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाए. हालांकि, कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दी.

Also Read: कल्पना सोरेन लड़ेंगी गांडेय विधानसभा उपचुनाव, हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद से राजनीति में हैं सक्रिय

हेमंत सोरेन के चाचा का हो गया है निधन

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष से जमानत की मांग की थी. उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनके बड़े चाचा का निधन हो गया है. इसलिए उनकी 13 दिन की जमानत को मंजूर किया जाए. हालांकि, ईडी की विशेष अदालत ने उसकी इस अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दी. बता दें कि हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के बड़े भाई का निधन हो गया है. वह लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. बताया जाता है कि वह रांची में ही रहते थे. फिलहाल कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.

हेमंत सोरेन इससे पहले भी दायर कर चुके हैं याचिका

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन इससे पहले भी अंतरिम जमानत को लेकर याचिका दायर कर चुके हैं. बीते दिनों इस मामले में पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें ईडी ने अपने पक्ष में कहा कि उन्हें अपना जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिया जाए. इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 1 मई का समय तय किया है. फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री रांची के बिरसा मुंडा होटवार जेल में बंद हैं. 31 जनवरी को ईडी ने उन्हें बड़गाई अंचल के 8.5 एकड़ जमीन के अवैध खरीद बिक्री मामले में गिरफ्तार किया था.

हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कुछ दिन पहले ईडी ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तर किया था. इसमें एक जेएमएम नेता भी शामिल थे. इससे पहले अंचल अधिकारी भानु प्रताप, आर्किटेक्ट विनोद सिंह, राजकुमार पाहन, अफसर अली खां, मो सद्दाम, प्रदीप बागची, इम्तियाज अहमद, फयाज, तल्हा खान की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाद में जेएमएम नेता अंतु तिर्की, ठेकेदार बिपिन सिंह, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, इरशाद की गिरफ्तारी हुई थी.

Also Read: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई, कपिल सिब्बल ने दायर की थी याचिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें