10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन ने केंद्र पर फिर बोला हमला, कहा- छापामारी के लिए BJP नेताओं की गाड़ी से जा रहे ED के अधिकारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार षड्यंत्रकारी सोच के तहत काम कर रही है. इडी, सीबीआइ जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. इडी के अधिकारी भाजपा नेताओं की गाड़ी से छापामारी के लिए सत्ताधारी दल के विधायक के घर पहुंच रहे हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार षड्यंत्रकारी सोच के तहत काम कर रही है. इडी, सीबीआइ जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. इडी के अधिकारी भाजपा नेताओं की गाड़ी से छापामारी के लिए सत्ताधारी दल के विधायक के घर पहुंच रहे हैं. इससे साफ हो जाता है कि भाजपा किस तरह का खेल खेल रही है. भाजपा राजनीतिक ताकत के बजाय संवैधानिक ताकत से डरा रही है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन शुक्रवार को मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में ‘आपके द्वार कार्यक्रम’ को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

श्री सोरेन ने कहा :

गैर भाजपा शासित राज्यों में इन संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. इडी द्वारा कभी कांग्रेस की सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कभी मनीष सिसोदिया, तो कभी ममता बनर्जी को बुलाया जाता है. मुझे भी इडी ने नोटिस भेजा है, लेकिन मैं इससे घबराने वाला नहीं हूं. मैं भी चोर-उचक्का नहीं, बल्कि संवैधानिक पद पर हूं.

क्या भाजपा के नेता दूध के धुले हुए हैं, जो इडी उन्हें नहीं बुलाती? मुख्यमंत्री ने कहा : देश व समाज में जाति-धर्म के नाम पर भाजपा जहर घोल रही है. आदिवासी व दलितों के प्रति भाजपा घड़ियाली आंसू बहाती है. लेकिन, जहां उनके हित की बात आती है, वहां संवेदना शून्य हो जाती है. उन्होंने कहा कि अलग राज्य गठन के बाद झारखंड में अधिक वर्षों तक भाजपा ने शासन किया है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने गरीबों का शोषण किया.

मोराबी से ध्यान भटकाने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने गुजरात मॉडल देखा. वहां मोरबी में पुल टूटा. सौ से अधिक लोग मारे गये. वहां भाजपा की सांठगांठ की वजह से ऐसा हुआ. ऊपर से नीचे तक सब भाजपा के लोग मिले हुए थे और ये हमें नैतिकता सीखा रहे हैं. यह सब ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें