भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेताओं में शुमार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की झारखंड यात्रा से पहले सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर जोरदार हमला बोल दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी को व्यापारियों की पार्टी बताया है. कहा है कि खेती-बाड़ी से इनका कोई लेना-देना नहीं है.
बीजेपी व्यापारियों की पार्टी : हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने दुमका में शुक्रवार को कहा कि बीजेपी ने एक दो राज्यों को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर खरीद-फरोख करके सरकार बनायी है. इनकी परिभाषा ही ऐसी है. बीजेपी व्यापारियों की पार्टी है. खरीदो और बेचो उनका फॉर्मूला है. हेमंत सोरेन ने कहा कि खेती-बाड़ी से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
झारखंड पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने वाला पहला राज्य
श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां हमने अपने कर्मचारियों के लिए नयी पेंशन व्यवस्था हटाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किया है. हमने अगले 10 सालों में इस राज्य को गुजरात के बराबर ले जाने का संकल्प लिया है. श्री सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के 41 स्थापना दिवस से पूर्व दुमका में आयोजित झारखंड दिवस समारोह में शामिल होने यहां आये थे.