हेमंत सोरेन के समर्थन में रांची की सड़कों पर लगा पोस्टर, राहुल गांधी और CPI ने दी ये प्रतिक्रिया

हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद झामुमो कार्यकर्ता उत्साहित हैं. रांची की सड़कों पर उनके समर्थन में पोस्टर लगे हैं. उनकी रिहाई का गठबंधन के नेताओं ने भी इसका समर्थन किया है.

By Sameer Oraon | June 29, 2024 1:13 PM

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने के बाद झामुमो कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं. वे उनके आगमन पर जश्न मना रहे हैं. अदालत का फैसला आने के बाद से ही रांची की सड़कों पर उनके पोस्टर लगने शुरु हो गये थे. शनिवार सुबह राजधानी की सड़कों पर उनके समर्थन में बैनर लगे दिखाई पड़े. 31 जनवरी की रात को उन्हें ईडी ने जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.

सीपीआई महासचिव बोले- विपक्षी दलों को निशाना बना रही जांच एजेंसी

इधर उनके जेल से बाहर आने के साथ ही इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं के बयान आने शुरु हो गये. सीपीआई महासचिव डी राजा ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अदालत का यह फैसला स्वागत योग्य कदम है. केंद्र सरकार विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. उनकी रिहाई से इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. उन्होंने आगे कहा कि न्याय की जीत होगी, सच्चाई की जीत होगी.

राहुल गांधी ने भी जतायी खुशी

वहीं, शुक्रवार रात राहुल गांधी ने भी उनकी रिहाई पर खुशी जतायी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी बदले और राजनीतिक दुर्भावना से की गई थी. उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें जमानत देने के फैसले का हम स्वागत करते हैं. मैंने हेमंत सोरेन से फोन पर बात कर अपनी खुशी ज़ाहिर की. जो संविधान की रक्षा की भावना ले कर चलते हैं, सत्य खुद उनकी रक्षा करता है.

झामुमो कार्यकर्ताओं से आज करेंगे मुलाकात

हेमंत सोरेन जमानत मिलने के बाद फिर से सक्रिय हो गये हैं. आज उनका रांची के बिरसा चौक पर बिरसा मुंडा की मूर्तियों पर मल्यार्पण करने का कार्यक्रम तय है. इसके बाद वे झामुमो के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. हूल दिवस पर वह साहिबगंज के भोगनाडीह से उलगुलान आंदोलन की शुरुआत करेंगे.

Also Read: हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर विधायक ने ग्रामीणों में लड्डू बांटे

Next Article

Exit mobile version