हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान- झारखंड के अग्निवीरों को देंगे अनुग्रह राशि, निधन पर आश्रितों को सरकारी नौकरी
Jharkhand Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र के आखिरी दिन हेमंत सोरेन ने अग्निवीरों को लेकर झारखंड विधानसभा में बड़ा बयान दिया. अग्निवीरों को अनुग्रह राशि और उनके निधन पर आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की बात कही है.
Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अग्निवीरों पर बड़ा बयान दिया है. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य के अग्निवीरों को उनकी सरकार अनुग्रह राशि देगी. अगर झारखंड के किसी अग्निवीर का निधन हो जाता है, तो उसके आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
भाजपा ने स्पीकर पर लगाए गंभीर आरोप, किया हंगामा
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन ये घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री ने मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला. वहीं, भाजपा विधायकों ने सदन में खूब हंगामा किया. भाजपा ने स्पीकर रवींद्रनाथ महतो पर भी गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उनको पद से हटाने का नोटिस भी दिया.
चुनाव में भाजपा का हो जाएगा सूपड़ा साफ – हेमंत सोरेन
भाजपा के हंगामा करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ और फरेब की राजनीति करती है. चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने की इन लोगों ने हमेशा कोशिश की. राज्य के विकास को प्रभावित किया.
युवाओं को रोजगार देने के प्रति झारखंड सरकार गंभीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के मामले में उनकी सरकार संवेदवशील है. सरकार लोगों को रोजगार देने का प्रयास कर रही है. राज्य में लगातार नियुक्तियां हो रहीं हैं. झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री विकास के काम कर रहा है, यह भाजपा को हजम नहीं हो रहा. इसलिए ये लोग सदन में और सदन के बाहर हंगामा कर रहे हैं.
Also Read
झारखंड विधानसभा स्पीकर ने 18 विधायकों को किया सदन से निलंबित, अमर बाउरी बोले- ये लोकतंत्र की हत्या