Hemant Soren Cabinet : हेमंत सोरेन ने अपनी नई टीम में कई विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया. इसमें कई ऐसे नाम हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन एक नाम ऐसा है जिस पर 95 आपराधिक मामले दर्ज हैं. हम बात कर रहे हैं जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी की. इरफान हमेशा अपने बयानों की वजह से खबरों में रहते हैं. इस मंत्रिमंडल में सबसे दागी मंत्री इरफान ही हैं. क्योंकि उनसे अधिक किसी दूसरे मंत्री पर इतने केस नहीं हैं. इरफान के खिलाफ गंभीर मामलों में 2 आपराधिक केस भी दर्ज हैं.
विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की भाभी के खिलाफ इरफान के बिगड़े बोल
चुनाव में नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार करते हैं लेकिन कब ये वार-पलटवार विवादित बोल में बदल जाते हैं कुछ कहा नहीं जा सकता. विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही हुआ. इरफान अंसारी ने बीजेपी प्रत्याशी और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर भी विवादित टिप्पणी कर दी. जिसके बाद मामला बहुत बिगड़ गया. इसके बाद मामला एससी-एसटी आयोग तक भी पहुंच गया. सीता सोरेन ने यहां तक कैमरे के सामने रोया भी जिसके बाद इरफान अंसारी को माफी मांगनी पड़ी.
सीता सोरेन को दी करारी शिकस्त
इरफान अंसारी ने जामताड़ा सीट से सीता सोरेन को 43,676 वोट से मात दी. इरफान अंसारी को कुल 1,33,266 वोट मिले थे तो वहीं सीता सोरेन को 89,590 वोट मिले.
इरफान ने जीत के साथ लगाई हैट्रिक
इरफान कांग्रेस के टिकट पर लगातार तीसरी बार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. इस बार वह हेमंत सरकार में मंत्री बन गए हैं. इससे पहले भी वह 5 महीने के लिए मंत्री बनाए गए थे जिसमें उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.