हेमंत सोरेन कैबिनेट की औसत आयु 52 साल, जानें कौन हैं सबसे युवा मंत्री
Hemant Soren Cabinet Age: हेमंत सोरेन कैबिनेट की औसत आयु 48 साल है. मंत्रिमंडल के सबसे उम्रदराज और सबसे युवा सदस्य कांग्रेस पार्टी से हैं. डिटेल में पढ़ें.
Hemant Soren Cabinet Age: झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट की औसत आयु करीब 52 साल है. राधा कृष्ण किशोर कैबिनेट में सबसे अधिक आयु के मंत्री हैं. 11 में से 4 ही मंत्रियों की उम्र 50 साल से कम है. हालांकि, इनमें से 3 की उम्र 49 साल और एक की 47 साल है. सबसे अधिक और सबसे कम उम्र के मंत्री कांग्रेस कोटे से हैं.
झारखंड कैबिनेट में 60 से अधिक उम्र के 2 मंत्री
हेमंत सोरेन कैबिनेट में 60 साल से अधिक उम्र के 2 लोगों को शामिल किया गया है. 50 साल से अधिक उम्र के 5 मंत्री हैं. इनकी उम्र 51 साल से 56 साल के बीच है. 3 मंत्री की उम्र 49 साल है, तो एक मंत्री की उम्र 31 साल. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद 47 साल के हैं.
कांग्रेस के राधा कृष्ण किशोर सबसे बुजुर्ग मंत्री
पलामू जिले की छतरपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले राधा कृष्ण किशोर की उम्र 66 वर्ष है. रांची विश्वविद्यालय के रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर हेमंत सोरेन की नई कैबिनेट के सबसे उम्रदराज मंत्री हैं.
झामुमो कोटे के सबसे उम्रदराज मंत्री रामदास सोरेन, उम्र 61 साल
राधा कृष्ण किशोर के बाद सबसे उम्रदराज मंत्री घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन हैं. उनकी उम्र 61 साल है. वह झामुमो कोटे के मंत्री हैं. चाईबासा के झामुमो विधायक दीपक बिरुवा और गोमिया के झामुमो एमएलए योगेंद्र प्रसाद की उम्र 56-56 साल है. गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार और बिशुनपुर के झामुमो विधायक चमरा लिंडा की उम्र 54-54 साल है.
49 से 51 वर्ष के 4 विधायकों को हेमंत सोरेन ने बनाया मंत्री
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव 51 साल के हैं. मधुपुर के झामुमो विधायक हफीजुल हसन की उम्र 49 साल है. कांग्रेस पार्टी के दो विधायकों दीपिका पांडेय सिंह और इरफान अंसारी की भी उम्र 49-49 साल है. दीपिका पांडेय सिंह गोड्डा जिले की महगामा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करतीं हैं. इरफान अंसारी जामताड़ा के विधायक हैं.
मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा मंत्री
रांची जिले की मांडर विधानसभा सीट से शिल्पी नेहा तिर्की ने चुनाव जीता है. हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री बनने वालीं शिल्पी इस कैबिनेट की सबसे युवा मंत्री हैं. उनकी उम्र महज 31 साल है. शिल्पी नेहा तिर्की झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की बेटी हैं. कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार विधायक बनीं हैं. इसके पहले उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचीं थीं.
Also Read
Irfan Ansari News: कौन हैं डॉ इरफान अंसारी, जिन्हें हेमंत सोरेन ने फिर बनाया मंत्री
Hafizul Ansari: सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति में आये हफीजुल हसन अंसारी चौथी बार बने मंत्री
Who is Sanjay Yadav RJD: गोड्डा के RJD विधायक हेमंत सोरेन की कैबिनेट में बने मंत्री
हेमंत सोरेन कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों को राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन में दिलाई शपथ
झारखंड में शपथ ग्रहण समारोह की झलकियां : हेमंत सोरेन से कौन गले मिला, किसको मिला गुलदस्ता