21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन की पहली कैबिनेट में 8 फैसले, दिसंबर से मंईयां सम्मान के लाभुकों को मिलेंगे 2500 रुपए

Hemant Soren Cabinet Decisions: झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपए करने समेत कई फैसलों को मंजूरी दी.

Hemant Soren Cabinet Decisions: झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक की. इसमें 8 फैसलों पर मुहर लगाई गई. गुरुवार (28 नवंबर) को हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक मंत्रिपरिषद की बैठक में दिसंबर 2024 से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को 2500 रुपए प्रति माह भुगतान सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.

छठी विधानसभा का पहला सत्र 9 से 12 दिसंबर तक

कैबिनेट ने विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए प्रो स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. साथ ही छठी विधानसभा का प्रथम सत्र 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आहूत करने का निर्णय लिया गया.

1.36 लाख करोड़ की वसूली के लिए केंद्र के खिलाफ शुरू होगी कानूनी कार्रवाई

एक अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव में कहा गया कि केंद्र सरकार/केंद्रीय उपक्रमों पर राज्य सरकार की बकाया राशि 1,36,000 करोड़ रुपए की वसूली के लिए विधिक कार्रवाई शुरू की जाए. झारखंड राज्य की आय में बढ़ोत्तरी के लिए नये स्रोत, खनन क्षेत्र में लागू पुराने करों में वृद्धि एवं न्यायिक मामलों में लंबित वसूली में तेजी लाने के लिए वित्त विभाग में एक विशेष कोषांग का गठन करने का भी निर्णय लिया गया.

1 जनवरी से पहले जारी करें जेपीएससी, जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर

पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा करने का भी निर्णय लिया गया. सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC तथा अन्य प्राधिकार 01 जनवरी 2025 के पहले परीक्षा कैलेंडर प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया.

असम जाएगा झारखंड का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

असम के चाय बागान में काम कर रहे झारखंड मूल के जनजातीय समूह की दशा एवं उन्हें भविष्य में दी जाने वाली सुविधा के अध्ययन के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एवं पदाधिकारियों का दल असम जाकर जमीनी स्तर पर अध्ययन करेगा और सरकार को अपना प्रतिवेदन सौंपेगा.

Also Read

हेमंत सोरेन : 16 साल में छात्र नेता से राज्यसभा सांसद, विधायक और 4 बार झारखंड का मुख्यमंत्री बनने का सफर

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में कल्पना सोरेन का स्टनिंग लुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें