Hemant Soren Cabinet Expansion 2024: हेमंत सोरेन कैबिनेट में 6 नए चेहरों को मिला मौका, 2 महिला बनीं मंत्री
Jharkhand Cabinet Expansion 2024: हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली नई सरकार में 11 लोगों को मंत्री बनाया गया है. इनमें से आधे से अधिक नए चेहरे हैं.
Jharkhand Cabinet Expansion 2024: हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली नई सरकार में 11 लोगों को मंत्री बनाया गया है. इनमें से आधे से अधिक नए चेहरे हैं. हेमंत सोरेन की कैबिनेट में 6 नए चेहरों को शामिल किया गया है.
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में 2 महिला को भी बनाया गया मंत्री
मंत्रिमंडल में 2 महिला को भी जगह मिली है. दोनों कांग्रेस के कोटे से मिनिस्टर बनीं हैं. इनमें से एक संताल परगना से चुनकर आईं हैं, तो दूसरी दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से. महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह और मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
ये 6 लोग हेमंत कैबिनेट में पहली बार बने मंत्री
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में गुरुवार (5 दिसंबर) को मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिन 6 नए लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, उनके नाम राधाकृष्ण किशोर, संजय प्रसाद यादव, सुदिव्य सोनू, चमरा लिंडा, योगेंद्र महतो और शिल्पी नेहा तिर्की हैं.
Also Read
हेमंत सोरेन कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों को राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन में दिलाई शपथ