Hemant Soren Cabinet Expansion: छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कई दलों से लड़ा चुनाव, कांग्रेस ने बनाया मंत्री
Hemant Soren Cabinet Expansion : छतरपुर से कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण किशोर हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट में शामिल हो गए हैं. आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई. उनके साथ अन्य 10 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
Hemant Soren Cabinet Expansion: झारखंड में आज हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. आज कुल 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. वहीं पलामू प्रमंडल के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राधाकृष्ण किशोर को मंत्री बनाया गया है. उन्हें कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाया गया है. राधाकृष्ण किशोर उन चार मंत्रियों से जिन्हें कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाया गया है.
2024 में बीजेपी प्रत्याशी से मिली कड़ी टक्कर
कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर को 2024 के विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा देवी देवी से कड़ी टक्कर मिली थी. वह एक मुश्किल मुकाबले में फंस गए थे. राधाकृष्ण किशोर मात्र 736 वोट से जीत पाए. राधाकृष्ण किशोर को कुल 71,857 वोट मिले तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा देवी को 71,121 वोट मिले. राधाकृष्ण किशोर के लिए आरजेडी के विजय कुमार ने मुकाबला कठिन बना दिया था.
2014 में बीजेपी के परचम तले लड़ा चुनाव
राधाकृष्ण किशोर ने ऐसे तो कई पार्टियों का दामन थामा. 2014 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. लेकिन 2019 में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर आजसू के टिकट से चुनाव लड़ा पर उन्हें नाकामी हाथ लगी. इसके बाद वह फिर से आजसू छोड़ आरजेडी में शामिल हो गए. लेकिन एक बार फिर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए और चुनाव लड़ा.
Also Read: Hemant Soren Cabinet: शपथग्रहण से पहले आ गई 11 मंत्रियों की लिस्ट, देखें किसे मिला मौका