21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट का कब होगा विस्तार, क्या बोले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर?

Hemant Soren Cabinet Expansion: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद अब कैबिनेट विस्तार पर सबकी निगाहें टिकी हैं. झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नौ दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान या उससे पहले भी कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है.

Hemant Soren Cabinet Expansion: रांची-हेमंत सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब सबकी नजर कैबिनेट विस्तार पर टिकी है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि एक-दो दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. सरकार मजबूती के साथ काम करेगी. झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अब जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. नौ दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में या मुख्यमंत्री चाहें तो उससे पहले भी कैबिनेट का विस्तार होगा.

प्रचंड बहुमत से बनी है सरकार

झारखंड की नवगठित सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में प्रचंड बहुमत से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है. सीएम हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो चुका है. अब कोई अड़चन नहीं है. जब भी कोई बड़ा फैसला होता है तो काफी विचार किया जाता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. वे उनका समर्थन करेंगे. मंत्री पद के लिए जिनका चयन किया जाएगा, उन्हें शपथ दिलायी जाएगी. नौ दिसंबर से विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. उस दौरान भी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है या मुख्यमंत्री चाहें तो उससे पहले भी हो सकता है.

नौ से 12 दिसंबर तक झारखंड विधानसभा का सत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नौ से 12 दिसंबर तक झारखंड विधानसभा का सत्र बुलाया है. इसमें नए विधायकों को शपथ दिलाने के लिए प्रो स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन को 56 सीटें मिली हैं. इस प्रचंड जीत में झामुमो को अकेले 34 विधानसभा सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस ने 16 और राजद चार और भाकपा माले ने दो सीटों पर जीत हासिल की है.

Also Read: रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संभाला कार्यभार, बता दी अपनी प्राथमिकताएं, देखें Video

Also Read: Kal Ka Mausam: झारखंड में 10.1 डिग्री हुआ तापमान, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Also Read: उलीहातू पहुंचा भगवान बिरसा के वंशज मंगल मुंडा का शव, आज ही होगा अंतिम संस्कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें