Hemant Soren Cabinet Expansion 2024: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज होने वाला है. इससे पहले सरकार में किन चेहरों को मंत्री बनाया जाएगा उनके नाम सामने आ गए है. कांग्रेस से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री बनाया जा रहा है.
झामुमो से ये चेहरे होंगे मंत्रिमंडल में शामिल
झामुमो से हेमंत सोरेन ने कुल 6 विधायकों के नाम पर मुहर लगाई है जो कि मंत्री बनेंगे. चाईबासा से विधायक और पूर्व मंत्री दीपक बिरुआ, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू, बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो और मधुपुर विधायक और पूर्व मंत्री हफीजुल हसन अंसारी आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे.
राजद ने इन्हें बना रही मंत्री
आरजेडी के कोटे में 1 मंत्री पद आया और वह इस कोटे से गोड्डा से तीन बार के विधायक संजय यादव को मंत्री बना रही है. संजय यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं और बीजेपी के अमित मंडल को हरा कर विधानसभा पहुंचे हैं.
इस फार्मूले के तहत तय हुआ मंत्रिमंडल
जहां तक मंत्रिमंडल के फार्मूले की बात करें तो 4 विधायकों में एक मंत्री पद दिया गया है. कांग्रेस के 16 विधायक हैं तो उन्हें 4 मंत्री पद दिया गया है. राजद के चार विधायक हैं तो उन्हें 1 मंत्री पद दिया गया है.
दोपहर 12: 30 बजे राज्यपाल दिलाएंगे शपथ
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज दोपहर 12:30 बजे राजभवन में सभी विधायकों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. बता दें सीएम हेमंत सोरेन पहले ही 28 नवंबर को रांची के मोहराबादी मैदान में शपथ ले चुके हैं.