Hemant Soren Cabinet Meeting: CM हेमंत सोरेन से क्या मिला निर्देश, मंत्री चमरा लिंडा ने दी जानकारी
Hemant Soren Cabinet Meeting: झारखंड सरकार में मंत्री चमरा लिंडा ने विस्तृत जानकारी दी है कि पहली कैबिनेट बैठक में क्या बात हुई. उन्होंने कहा है कि हमें अपने अपने विभागों में सर्वे करने को कहा गया है.
Hemant Soren Cabinet Meeting, रांची : हेमंत कैबिनेट में पहली बार शामिल हुए चमरा लिंडा शनिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में क्या क्या हुआ इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मीटिंग में कई बिंदुओं पर बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार हमें दो महीने के अंदर अपने अपने विभाग में सर्वे करके उसके विकास पर बात करना है.
सर्वे करने के बाद सीएम को सौंपना होगा रिपोर्ट : चमरा लिंडा
मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि दो माह के सर्वे के बाद हमलोग आगे क्या कर पाएंगे, उस पर फिर से चर्चा करेंगे. इसी तरह अन्य कई बिंदुओं पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को बता दिया है कि आपको क्या करना है और कैसे करना है. अंत में हमें सीएम को एक रिपोर्ट सौंपना है. बजट से पहले हमें एक रास्ता अख्तियार कर लेना है कि हम किन क्षेत्रों पर अधिक जोर देंगे.
कैबिनेट विस्तार के बाद हुई पहली बैठक
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट विस्तार के बाद शुक्रवार को सभी विभागों के मंत्रियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कई दिशा निर्देश दिये हैं. इसके तहत सभी मंत्रियों को 2 माह के अंदर विभिन्न जिलों का दौरा करना है.
विशुनपुर से चार बार के विधायक हैं चमरा लिंडा
बता दें कि विशुनपुर से चार बार के विधायक चमरा लिंडा पहली बार मंत्री बने हैं. उन्हें अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है. साल 2009 से ही वह लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. चमरा लिंडा की उरांव जनजाति के आदिवासियों की बीच अच्छी पैठ है. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत आदिवासी छात्र संघ के संगठन से की थी.
Also Read: CM हेमंत सोरेन ने सभी मंत्रियों को दिया टास्क, सरकारी कर्मियों के प्रमोशन को लेकर क्या कहा ?