Hemant Soren Cabinet News: हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले उनके संभावित मंत्रियों के बयान आने लगे हैं. हालांकि, कोई यह नहीं कह रहा कि वह मंत्री बन रहे हैं, लेकिन जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने और सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की बात कर रहे हैं.
मथुरा महतो बोले- मौका मिला, तो पूरी ताकत लगा देंगे
गुरुवार (5 दिसंबर) को टुंडी के विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सीनियर लीडर मथुरा प्रसाद महतो ने कहा है कि वह मंत्री बन रहे हैं, इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है. अगर उनको मौका मिलता है, तो वह सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में पूरी ताकत लगा देंगे.
‘सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कृतसंकल्पित’
मथुरा प्रसाद महतो ने कहा, ‘हमलोग इस बात के लिए कृतसंकल्पित हैं कि सरकार की एक-एक योजना को धरातल पर उतारें. जनता को उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले.’ उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झारखंड सरकार ने प्रदेश की जनता के हित में कई जनकल्याणकारी काम किए हैं.
#WATCH | Ranchi: On Jharkhand cabinet expansion, JMM leader Mathura Prasad Mahato says, "…We all are committed to ensuring that every scheme of the state government reaches the public. Hemant Soren-led Jharkhand government has worked a lot for the development of Jharkhand and… pic.twitter.com/YilokjLTx9
— ANI (@ANI) December 5, 2024
हेमंत सोरेन के काम की वजह से मिला प्रचंड बहुमत – मथुरा प्रसाद
मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि राज्य के विकास के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. उनके काम का ही नतीजा है कि जनता ने इस सरकार को एक बार फिर प्रचंड बहुमत से जिताया है. मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी सरकार में मिलती है, तो वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे.
शिक्षा पर रहेगा मेरा फोकस – हफीजुल हसन
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और मधुपुर के विधायक हफीजुल हसन ने कहा, ‘मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है. मैंने अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया. अगर मुझे फिर से मौका मिलता है, तो झारखंड की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा. मेरा फोकस शिक्षा पर रहेगा. शिक्षा से ही झारखंड का भविष्य संवरेगा.’
#WATCH | Ranchi: JMM leader Hafizul Hassan says, "Earlier I have worked with full responsibility as a minister of Jharkhand and in future also if I get any responsibility then I will fulfil it with full devotion and work for the development of Jharkhand… I will focus on… pic.twitter.com/lQLrnwDmor
— ANI (@ANI) December 5, 2024