Hemant Soren Cabinet: हेमंत सरकार के ये हैं सबसे अमीर और सबसे गरीब मंत्री, जानें इनके पास कितनी है संपत्ति
Hemant Soren Cabinet : हेमंत सोरेन की कैबिनेट में मंत्री बनाए गए गोड्डा विधायक संजय यादव सबसे अमीर मंत्री हैं. उनके पास 29 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. वहीं हफीजुल हसन अंसारी सबसे गरीब मंत्री हैं.
Hemant Soren Cabinet : हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंत्रिमंडल में कुल 11 चेहरों को जगह दी गई है. हेमंत सरकार में सभी मंत्री करोड़पति हैं. इसमें सबसे अमीर राजद कोटे से मंत्री बने संजय यादव हैं. संजय यादव की संपत्ति 29 करोड़ 59 लाख 97 हजार 350 रुपये हैं.
पहली बार मंत्री बने हैं संजय यादव
संजय यादव ने गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के सीटिंग विधायक अमित मंडल को 21,471 वोटों से हराया. संजय यादव को 1,09,487 वोट मिले तो वहीं अमित मंडल को 88,016 वोट मिले. संजय यादव इससे पहले 2000 और 2009 में भी गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहें. लेकिन यह पहली बार है कि वह मंत्री की कुर्सी तक पहुंच पाए.
संजय यादव पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
संजय यादव पर कुल 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनपर गंभीर अपराध के तहत 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं. चुनाव के दौरान जमा किये गए शपथ पत्र में उनकी कुल संपत्ति 29 करोड़ 59 लाख 97 हजार 350 रुपये हैं. संजय यादव की आय का मुख्य स्त्रोत कृषि और व्यापार है. उन्होंने देवघर के हिंदी विद्यापीठ से पढ़ाई की है.
ये हैं हेमंत कैबिनेट में सबसे गरीब मंत्री
हमने सबसे अमीर मंत्री की बात कर ली, लेकिन आपके मन में यह भी जानने की इच्छा होगी कि कैबिनेट में सबसे गरीब मंत्री कौन है. तो आपको बता दें मधुपुर विधायक हफिजुल हसन कैबिनेट में सबसे गरीब मंत्री हैं. उनकी कुल संपत्ति मात्र 1 करोड़ 60 लाख 31 हजार रुपये हैं.
हेमंत के मंत्रियों की कितनी है संपत्ति
- दीपिका पांडेय सिंह : दीपिका पांडेय सिंह महागामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और उनकी कुल संपत्ति 6 करोड़ रुपये हैं. वह लगातार दूसरी बार विधायक और फिर से मंत्री बनी हैं. उनपर कुल 1 करोड़ 8 लाख का कर्ज है.
- इरफान अंसारी : अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले इरफान अंसारी ने इस बार चुनाव जीतने के साथ हैट्रिक भी लगाई. वह जामताड़ा से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं. उनकी संपत्ति 3.5 करोड़ रुपये हैं और उनपर कुल 30 लाख का कर्ज है.
- हफिजुल हसन : झामुमो के हफिजुल हसन अंसारी मधुपुर से विधायक हैं और उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ 60 लाख है.
- चमरा लिंडा : चमरा लिंडा बिशुनपुर विधानसभा से लगातार 4 बार चुन कर विधायक बने हैं. उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ 80 लाख रुपये हैं. उनपर कुल 35 लाख 73 हजार रुपये का कर्ज हैं.
- दीपक बिरुआ : दीपक बिरुआ ने चाईबासा विधानसभा को झामुमो का गढ़ बना दिया है. वह चाईबासा से लगातार चौथी बार झामुमो के टिकट पर चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे है. बिरुआ पिछली सरकार में भी मंत्री थे. बिरुआ की कुल संपत्ति 3 करोड 12 लाख रुपये हैं. सबसे खास बात यह है कि उनपर कोई भी कर्ज नहीं है.
- राधाकृष्ण किशोर : राधाकृष्ण किशोर की पहचान दल बदलुओं में होती है. वह जब भी विधायक बने अलग-अलग पार्टियों से बने. कभी बीजेपी, कभी जनता दल इस बार राधाकृष्ण किशोर कांग्रेस की टिकट से विधायक बने हैं. राधाकृष्ण किशोर की कुल संपत्ति 3 करोड़ 20 लाख रुपये हैं. उनपर कुल 12 लाख 83 हजार रुपये का कर्ज है.
- योग्रेंद्र प्रसाद : गोमिया विधानसभा से विधायक बने योग्रेंद्र प्रसाद पहली बार मंत्री बने हैं. उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ 84 लाख रुपये हैं. उनके ऊपर 7 लाख 70 हजार रुपये का कर्ज है.
- रामदास सोरेन : रामदास सोरेन घाटशिला से लगातरा दूसरी बार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे हैं. उनकी कुल संपत्ति 10 करोड़ 45 लाख रुपये हैं. उनपर कुल 32 लाख 93 हजार रुपये का कर्ज है.
- शिल्पी नेहा तिर्की : हेमंत कैबिनेट में पहली बार मंत्री बनी शिल्पी नेहा तिर्की सबसे कम उम्र की मंत्री है. उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ 90 लाख रुपये हैं. उनके ऊपर कुल 1,76,951 रुपये का कर्ज है.
- सुदिव्य सोनू : गिरिडीह से विधायक चुनकर आने वाले सुदिव्य सोनू की कुल संपत्ति 15 करोड़ 17 लाख रुपये हैं. उनपर कुल 3 करोड़ 52 लाख का कर्ज है.