21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस और उग्रवाद से लड़ने के लिए हेमंत सोरेन की कैबिनेट का बड़ा फैसला

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और उग्रवाद को पराजित करने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बुधवार (20 मई, 2020) को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कोराना वायरस से पीड़ित लोगों के इलाज व उससे जुड़े खर्चों के लिए झारखंड आकस्मिकता निधि से 100 करोड़ एडवांस लेने की स्वीकृति दे दी.

रांची : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और उग्रवाद को पराजित करने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बुधवार (20 मई, 2020) को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कोराना वायरस से पीड़ित लोगों के इलाज व उससे जुड़े खर्चों के लिए झारखंड आकस्मिकता निधि से 100 करोड़ एडवांस लेने की स्वीकृति दे दी.

Also Read: झारखंड में एक दिन में सबसे ज्यादा 32 कोरोना के मरीज मिले, 18 लोग सिर्फ गढ़वा में

सरकार ने कई और महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी. इसमें विकास योजनाओं के लिए नाबार्ड से 333 करोड़ रुपये कर्ज लेने की स्वीकृति देने के अलावा छह जिलों में एक-एक आइटीआइ खोलने की स्वीकृति दे दी. कैबिनेट के फैसले के आलोक में रांची, खूंटी, रामगढ़, सिमडेगा, दुमका और गिरिडीह में ये आइटीआइ खोले जायेंगे. हर आइटीआइ की लागत 5.74 करोड़ रुपये होगी.

कैबिनेट ने जिन विकास योजनाओं के लिए नाबार्ड से कर्ज लेने की स्वीकृति दी है, उसमें 28 जल छाजन और छह पेयजल आपूर्ति योजनाएं हैं. कैबिनेट की बैठक में 28 जल छाजन योजनाओं के लिए नाबार्ड से 229.23 करोड़ रुपये कर्ज लेने की स्वीकृति दी गयी. इन योजनाओं को पांच साल में पूरा करना है.

Also Read: Coronavirus Jharkhand LIVE : गढ़वा के श्रमिक की कोरोना संक्रमण से मुंबई में मौत

बैठक में पहले से जारी जल छाजन की 29 योजनाओं को पूरा करने की समय सीमा दो साल बढ़ा दी गयी. इन योजनाओं को फरवरी, 2016 में शुरू कर मार्च, 2020 में पूरा करने का लक्ष्य था. लेकिन, इन परियोजाओं को शुरू करने में ही दो साल की देर हुई. इसकी वजह से ये परियोजनाएं वर्ष 2018 में शुरू हुईं. देरी से शुरू होने की वजह से परियोजना का 26 प्रतिशत काम ही पूरा हो सका.

कैबिनेट ने छह ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं के लिए नाबार्ड से 104.68 करोड़ रुपये कर्ज लेने की स्वीकृति दी. इनमें से कपाली, चांडिल, निमिया, छतरपुर, पाटन और कनहारा में एक-एक योजनाएं क्रियान्वित की जायेंगी.

Also Read: आंध्र प्रदेश में फंसे झारखंड के 480 मजदूर, सीएम को ट्वीट कर मांगी मदद, कहा- मदद नहीं मिली, तो पैदल जायेंगे घर

कैबिनेट ने 34.43 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के छह जिलों में एक-एक आइटीआइ खोलने की स्वीकृति दी. कैबिनेट के फैसले के आलोक में रांची, खूंटी, रामगढ़, सिमडेगा, दुमका और गिरिडीह में एक-एक आइटीआइ खोला जायेगा. एक की लागत 5.74 करोड़ रुपये होगी.

आइटीआइ खोलने का उद्देश्य उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के युवकों को कौशल विकास से जोड़ना और राजगार उलब्ध कराना है. इस योजना में केंद्र सरकार 20.65 करोड़ और राज्य सरकार 13.78 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Also Read: जान जोखिम में डालकर घर वापसी कर रहे झारखंड से पलायन करने वाले मजदूर, हैदराबाद से पैदल पलामू पहुंचे 29 लोग
कैबिनेट के अन्य अहम फैसले

  • इ-कोर्ट के लिए हाइकोर्ट और जिला न्यायालयों के लिए स्वीकृत सिस्टम ऑफिसर के 23 पदों का एक साल के लिए अवधि विस्तार.

  • खाद्य जांच प्रयोगशाला के खाद्य विश्लेषक चतुर्भुज मीणा को एक साल का अवधि विस्तार.

  • पलामू के ग्राम पोखराहा खुर्द में केंद्रीय विद्यालय के लिए 10 एकड़ जमीन नि:शुल्क केंद्रीय विद्यालय संगठन के देने का फैसला.

  • विधायक फंड से लॉकडाउन के प्रभावित लोगों को 1,000-2,000 तक रुपये देने की घटनोत्तर स्वीकृति.

  • अग्रिम का हिसाब (डीसी बिल) दिये बिना ही विधायक मद से 25 लाख रुपये की निकासी की घटनोत्तर स्वीकृति.

  • कोरोना के दौरान गरीबों को दिये गये पांच-पांच किलो मुफ्त अनाज की ढुलाई आदि के लिए 84.95 करोड़ रुपये की स्वीकृति.

  • केंद्र सरकार या एम्स की निर्धारित दर पर कोरोना से निबटने के लिए आवश्यक दवा, उपकरण आदि खरीदने की घटनोत्तर स्वीकृति.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें