Loading election data...

CM हेमंत ने दी चुनौती: समन क्यों भेजते हो, मैं गुनहगार हूं तो गिरफ्तार करो, ED से 3 हफ्ते का समय भी मांगा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के समक्ष हाजिर होने के लिए तीन हफ्ते का वक्त मांगा है. दूसरी तरफ अवैध खनन मामले में इडी की ओर से मिले समन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीधी चुनौती भी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2022 6:22 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के समक्ष हाजिर होने के लिए तीन हफ्ते का वक्त मांगा है. दूसरी तरफ अवैध खनन मामले में इडी की ओर से मिले समन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीधी चुनौती भी दी है. उन्होंने खुले मंच से कहा कि अगर हमने कोई गुनाह किया है, तो समन क्यों भेजते हो, पूछताछ क्यों करते हो, सीधे गिरफ्तार कर दिखाओ. फिर इस राज्य की जनता जवाब देगी.

गुरुवार को कांके रोड स्थित सीएम आवास के बाहर जुटे झामुमो कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि तीन नवंबर को वह छत्तीसगढ़ में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे. साजिश के तहत इसी दिन इडी की ओर से हाजिरी लगाने का समन आ गया.

उल्लेखनीय है कि इडी ने गुरुवार को हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था. इसकी सूचना मिलते ही गुरुवार की दोपहर हजारों कार्यकर्ता सीएम आवास पहुंच गये. आवास के बाहर ही सड़क किनारे आनन-फानन में छोटा स्टेज बनाया गया. दोपहर करीब सवा दो बजे सीएम ने आक्रामक अंदाज में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमने जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया, तो जेल में जगह कम पड़ जायेगी. ये लोग हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकेंगे. पांच साल तक सरकार चलेगी.

सीएम ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग कभी नहीं चाहते हैं कि यहां के आदिवासी-दलित आगे बढ़े. सामंती सोचवाले यह लोगों ने आज से नहीं, युगों से कमजोर वर्गों को दबाया है. आज जब ये वर्ग अपनी ताकत का एहसास करा रहा है, तो इसको कुचलने के लिए कभी सीबीआइ, कभी इडी का डर दिखा रहे हैं. सीएम ने कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से परिपूर्ण राज्य है. 20 सालों से इन लोगों ने माइनिंग का बंदरबांट किया. पर अब इन्हें लोहा-कोयला में नहीं, बल्कि बालू-गिट्टी में भ्रष्टाचार दिख रहा है.

हमने गैंग पहचान लिया, बाहरियों का नहीं, झारखंडियों का चलेगा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल राज्य में कुछ बाहरी गैंग सक्रिय हो गये हैं ,जो यहां के मूलवासी-आदिवासियों को अपने पैरों पर खड़ा नहीं होने देना चाहते. हमने उन गैंगों का पहचान लिया है. अब इस राज्य में बाहरियों का नहीं, झारखंडियों का चलेगा. सबको हम लोग एक लाइन से सबक सिखायेंगे. इस राज्य के कल-कारखानों में काम करने आये कुछ बाहरी लोग अब इस पर कब्जा करना चाहते हैं. जब तक झारखंडी सरकार है, हम यह बिल्कुल नहीं होने देंगे.

भाजपा के धरना पर बैठे लोगों की पहचान करें, सबको सबक सिखायेंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सुना है भाजपा के लोग धरना-प्रदर्शन करेंगे. चुन-चुन कर पहचान करें कि कौन लोग धरना-प्रदर्शन पर जाते हैं. उन सबको समय आने पर सबक सिखाया जायेगा. उन्होंने कहा कि ये जिस तरह की राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे हैं, उसे जला देंगे.

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इडी और भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, क्या इन्हें झारखंडियों से डर लगता है. यदि झारखंडी अपनी पर आ जाये, तो सिर छिपाने की जगह नहीं मिलेगी. सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपलोग तैयार रहें. आने वाले समय में इनको राजनीतिक रूप से ऐसा जवाब दें कि ये दोबारा सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर सके.

Next Article

Exit mobile version