22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को कोर्ट का समन, जानें क्या है पूरा मामला

सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत को बताया था कि जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को दस बार समन जारी किया गया. लेकिन आठ समन पर वे उपस्थित नहीं हुए थे.

रांची: सीजेएम कृष्णकांत मिश्रा की अदालत ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किया है. समन जारी करते हुए सीजेएम ने हेमंत का अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि इडी ने समन का उल्लंघन करने पर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायत वाद दर्ज किया था, उस पर गत चार मार्च को सीजेएम की अदालत ने सुनवाई करते हुए संज्ञान लिया था और मुकदमा चलाने का निर्देश दिया था.

सुनवाई के दौरान इडी ने अदालत को बताया था कि जमीन की खरीद-बिक्री मामले में इडी ने हेमंत सोरेन को दस बार समन जारी किया गया था. लेकिन आठ समन पर वे उपस्थित नहीं हुए थे. दो समन आठवें व दसवें समन पर हेमंत सोरेन इडी कार्यालय में उपस्थित थे. आठ समन पर उपस्थित नहीं होना समन की अवहेलना है. उल्लेखनीय है कि आठवे समन पर 20 जनवरी व दसवें समन पर 31 जनवरी को इडी मुख्यालय में उपस्थित हुए थे.

सीएम चंपाई सोरेन जेल में हेमंत से मिले, राजनीतिक हालात पर की चर्चा

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को रांची के होटवार जेल पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. दोनों के बीच आधे घंटे से अधिक की मुलाकात हुई है, लेकिन क्या बात हुई, यह सार्वजनिक नहीं किया गया है. सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-झामुमो गठबंधन में सीट और प्रत्याशी को लेकर दोनों के बीच बात हुई है. उनसे सलाह लेने के बाद जल्द ही झामुमो द्वारा सीट व प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी. राज्यसभा चुनाव में सरफराज अहमद के नामांकन की जानकारी भी हेमंत को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें