Ranchi News : राज्यपाल को हेमंत सोरेन ने सपत्नी नववर्ष की दी बधाई

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को राजभवन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी सह विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने भेंट की. इस अवसर पर दोनों ने राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 5:46 PM

रांची (विशेष संवाददाता). राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को राजभवन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी सह विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने भेंट की. इस अवसर पर दोनों ने राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.

राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री एवं विधायक को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा राज्यपाल से मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने मिल कर नववर्ष की बधाई दी. राज्यपाल सह कुलाधिपति से रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) के कुलपति डॉ डीके सिंह, डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य व बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ एससी दुबे, झारखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ जमाल अहमद ने भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.

सीएम से मिले अपर मुख्य सचिव, नववर्ष की दी बधाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मौके पर मुख्यमंत्री ने भी उन्हें अपनी ओर से नूतन वर्ष की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version