लाइव अपडेट
चुनाव आयोग का फैसला राजभवन पहुंचा, निगाहें राज्यपाल पर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में निर्वाचन आयोग ने अपना फैसला दे दिया. फैसले की कॉपी राजभवन पहुंच गयी है. राज्यपाल रमेश बैस उसका अध्ययन कर रहे हैं. प्रदेश की राजनीति में दिन भर गहमागहमी रही.
संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? हेमंत सोरेन का ट्वीट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. हालांकि, उन्होंने भाजपा का नाम नहीं लिया है. हेमंत सोरेन ने लिखा है- संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? झारखंड के हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों का यह स्नेह और यहां की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है. हैं तैयार हम! जय झारखंड!
चुनाव आयोग के निर्णय पर हमारे पास हैं कई विकल्प- झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य
झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि निर्वाचन आयोग जो भी निर्णय देगा, उस पर हमारे पास कई विकल्प उपलब्ध हैं. आधिकारिक तौर पर चुनाव आयोग का निर्णय आने दीजिए, उसके बाद हम हर सवाल का जवाब देंगे.
2024 तक बड़े मजे में चलेगी हेमंत सोरेन की सरकार
झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार को कोई खतरा नहीं है. वर्ष 2024 तक झामुमो की सरकार चलेगी. बड़े मजे में चलेगी. हम अपने वादे भी पूरे करेंगे.
केंद्रीय एजेंसियों की साख खतरे में, बोले झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों की साख खतरे में है. उन्हें साबित करना होगा कि वे निष्पक्ष हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि 1972 से कोई एक रात नहीं, जब हम आराम से सोये. झामुमो का गोल्डेन जुबिली ईयर चल रहा है. संघर्ष और संग्राम से हमारा चोली-दामन का साथ है. संघर्ष हमारा आभूषण है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- आग से तो हम हमेशा खेलते रहे
निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हैं. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि- आग से तो हम हमेशा खेलते रहे.
4:30 बजे झामुमो का संवाददाता सम्मेलन
झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से गुरुवार को अपराह्न 4:30 बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. बरियातु स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य एवं सांसद विजय हांसदा संवाददाताओं को संबोधित करेंगे. झामुमो की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
किसी मंत्री, विधायक को मुख्यमंत्री आवास नहीं बुलाया गया: विनोद पांडे
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर्दे के पीछे से खेलती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा फ्रंट पर खेलता है. जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनी है, तभी से उसे अस्थिर करने की कोशिश की जा रह है. विनोद पांडे ने कहा नंबर हमारे साथ है, तो दिक्कत कहां है. उन्होंने कहा कि किसी भी मंत्री, विधायक को मुख्यमंत्री आवास नहीं बुलाया गया है. जिन लोगों को मीडिया से खबरें मिल रही हैं, वे सीएम आवास पहुंच रहे हैं.
राजभवन पहुंचे महामहिम राज्यपाल
झारखंड के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस राजभवन पहुंच गये हैं. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ी निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट में क्या है, इसका खुलासा हो सकता है.
झारखंड कांग्रेस के सभी विधायकों को रांची बुलाया गया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भविष्य पर आयी निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट खुलने से पहले सत्ताधारी दलों ने आगे की रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी है. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को रांची बुलाया है.
झामुमो ने सभी विधायकों को सीएम आवास बुलाया
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने सभी विधायकों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाया है.
राजभवन की सुरक्षा बढ़ायी गयी
झारखंड के राज्यपाल रांची पहुंच गये हैं. इस बीच राजभवन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है.
हेमंत सोरेन के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई: रघुवर दास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि देखिए, राज्यपाल क्या कार्रवाई करते हैं. सिर्फ हेमंत सोरेन की सदस्यता ही नहीं जानी चाहिए, बल्कि उन्हें चुनाव लड़ने के अयोग्य भी घोषित किया जाना चाहिए. चूंकि यह मामला भ्रष्टाचार है, इसलिए उनके खिलाफ पीसी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया.
Tweet
रांची पहुंचे राज्यपाल रमेश बैस, बोले- अभी कुछ नहीं जानता
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली से रांची पहुंच गये हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने हेमंत सोरेन से जुड़ी निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के बारे में पत्रकारों ने पूछा, तो महामहिम ने कहा कि अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कहा- मैं इलाज कराने के लिए एम्स गया था. राजभवन पहुंचने के बाद ही इस विषय में कुछ कह पाऊंगा.
Tweet
मुख्यमंत्री आवास पहुंचे आलमगीर आलम
हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम भी सीएम आवास पहुंच गये हैं. आलम ने मीडिया से कहा गठबंधन पूरी तरह एकजुट है.
झारखंड के राज्यपाल रांची पहुंचे
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस रांची पहुंच गये हैं. थोड़ी देर में राजभवन पहुंचेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में गहमागहमी बढ़ गयी है.
सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही भाजपा: सीएमओ झारखंड
एएनआई ने सीएमओ के हवाले से कहा है कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, जिनमें एक सांसद और उनकी कठपुतली पत्रकार बिरादरी ने खुद से निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया है, जो अभी सीलबंद है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा ने जिस तरह से संवैधानिक प्राधिकरणों एवं सार्वजनिक एजेंसियों का दुरुपयोग किया है. भाजपा मुख्यालय ने जिस शर्मनाक तरीके से सरकारी संस्थाओं पर कब्जा जमा लिया है, भारत के लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं देखा गया.
Tweet
सीएमओ ने जारी किया बयान
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि उस मीडिया रिपोर्ट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवगत हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये बातें चल रही हैं. लेकिन, अब तक इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय तक कोई सूचना नहीं पहुंची है. न तो निर्वाचन आयोग की ओर से न ही राज्यपाल की ओर से. एएनआई ने मुख्यमंत्री के हवाले से यह जानकारी दी है.
हेमंत सोरेन को देना होगा त्याग पत्र: सरयू राय
सरयू राय ने कहा कि अति विश्वस्त सूत्रों के अनुसार निर्वाचन आयोग ने हेमंत सोरेन को अयोग्य करार दिया है. राजभवन से इसकी अधिसूचना जारी होते ही झारखंड के मुख्यमंत्री को त्याग पत्र देना होगा या माननीय न्यायालय से इस अधिसूचना पर स्थगन आदेश प्राप्त करना होगा.
Tweet
तीन साल के लिए अयोग्य करार दिये जा सकते हैं हेमंत: सरयू राय
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर कहा है कि भारत के निर्वाचन आयोग ने झारखंड के राज्यपाल के पास अपनी अनुशंसा भेज दी है कि हेमंत सोरेन भ्रष्ट आचरण के दोषी पाये गये हैं. फलतः ये विधायक नहीं रह सकते. इन्हें अगले तीन वर्षों तक विधायक का चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जा सकता है.
चुनाव आयोग की रिपोर्ट खुलने से पहले मुख्यमंत्री आवास में गहमागमी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर निर्वाचन आयोग की ओर से भेजी गयी रिपोर्ट के बाद सीएम आवास में गहमागहमी बढ़ गयी है. जैसे ही रिपोर्ट आयी कि आयोग ने राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट भेज दी है, झामुमो के बड़े नेता सीएम आवास पहुंच गये. झामुमो के विनोद पांडे, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और रांची के एसएसपी कौशल किशोर भी सीएम आवास पहुंचे.
Hemant Soren Disqualification LIVE: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) को भेज दी है. राज्यपाल दो बजे रांची पहुंचेंगे और उसके बाद ही खुलासा होगा कि आयोग की रिपोर्ट (Election Commission Report) में क्या है. झारखंड की इस सबसे बड़ी खबर के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.