Sarkari Naukri|Hemant Soren Distributes Appointment Letter| झारखंड में जेएसएससी की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा पास करने वाले 527 लोगों के बाद आज 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को इन 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया. कार्यक्रम का आयोजन श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से किया गया था.
राजधानी रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 के शौर्य सभागार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुछ प्रशिक्षण अधिकारियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया.
नियुक्ति पत्र पाकर प्रशिक्षण अधिकारियों के चेहरे खिल उठे. सरकारी नौकरी मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.
नवचयनित 444 प्रशिक्षण अधिकारियों में कृषि पदाधिकारी समेत कई पदों पर झारखंड राज्य के गठन के बाद पहली बार नियुक्ति हुई है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके कार्यकाल में विभिन्न विभागों में हजारों युवाओं की नियुक्ति की गई है.
हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 5,403 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों एवं 539 लैब सहायकों की नियुक्ति की गई है.