CM हेमंत से ED की पूछताछ पर बोले इरफान अंसारी- हम डरने वाले नहीं, आगे की रणनीति के बारे में भी बताया
झारखंड में चल रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन से हुई पूछताछ पर प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा है कि हमलोग चुनौतियों से डरने वाले नहीं हैं
झारखंड में चल रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन की ईडी से हुई पूछताछ पर प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा है कि हमलोग चुनौतियों से डरने वाले नहीं हैं. हम सारी चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे. आपको बता दें कि वे यूपीए विधायक दल की होने वाली बैठक में आज शामिल होने आये थे. गौरतलब है कि कल ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 9 घंटे पूछताछ की.
क्या रहने वाली है रणनीति
जब उनसे आगे की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी हम बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. बैठक के बाद जो भी बातें निकलकर सामने आएगी उन सारी बातों से रू-ब-रू करा दिया जाएगा. ये पूछे जाने पर कि क्या वो लोग ईडी की चुनौतियों को स्वीकार करते हैं तो उन्होंने कहा कि ईडी एक संवैधानिक संस्था है. वो जांच करें. जांच में जो भी चीजें सामने निकलकर आएगी उसके बाद ही आगे की रणनीति बनेगी.
इरफान अंसारी ने कहा था कि हम- सीएम हेमंत सोरेन के साथ हैं
आपको बता दें कि कल प्रभात खबर की टीम ने इरफान अंसारी से बात की थी. जहां उन्होंने कहा था कि मैंने हमेशा से सीएम हेमंत सोरेन का साथ दिया था. इस बार भी वो उनके साथ हैं. उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों उनके साथ रिश्ते खराब करना चाहते थे.
कैश कांड पर रखा अपना था पक्ष
आपको बता दें कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कैशकांड मामले पर भी पक्ष रखते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश बताया था. उन्होंने बगैर किसी का नाम लिये कहा था कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता करना एक बात है लेकिन इस तरह बिना सबूत के प्राथमिकी दर्ज करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हम एक हो जाये तो हमारे सामने कोई पार्टी नहीं टिकेगी.