रांची : मुख्यमंत्री आवास के सामने ही कार्यकर्ता जमा हो गये. पूर्व में कहा गया था कि मोरहाबादी में सब एकत्र होंगे. सब वहीं एकत्र भी हुए. आनन-फानन में सीएम आवास के सामने सड़क पर ही मंच बना दिया गया. दिन के 1.30 बजे के करीब कार्यकर्ता छोटी गाड़ियों व पैदल आकर सीएम आवास के समक्ष एकत्र होने लगे. गाड़ियों पर पोस्टर सटे थे, लिखा हुआ था जनाक्रोश रैली.
झामुमो के वरिष्ठ नेता व समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय ने संचालन किया. फिर सभा शुरू हो गयी. सभा को एक-एक कर मंत्री, विधायक, सांसद व नेता संबोधित करने लगे. नेता केंद्र सरकार, भाजपा व केंद्रीय एजेंसियों के साथ-साथ राज्यपाल पर भी गरजे. कार्यकर्ता भी जमकर नारेबाजी करते रहे. देर शाम तक यह सिलसिला कांके रोड पर जारी था.
मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपने संबोधन में हेमंत टूटनेवाला नहीं है. बचपन से ही वह जानते हैं. जब वह अधिकारी थे तब शिबू सोरेन के पास जाते थे और हेमंत भी छोटे थे. बचपन से उसे बड़ा होता देखा. इसलिए कह सकते हैं कि इडी जैसी कार्रवाई से वह टूटनेवाले नहीं है. वह एक मजबूत नेता हैं और पूरा यूपीए गठबंधन मजबूत है. यह सरकार पांच साल तक चलेगी.
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्षी हताशा में हैं. इसलिए इडी, सीबीआइ को पीछे लगाता है. पर इससे कुछ नहीं होगा. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. लोकतंत्र में जब सुना नहीं जाता है तब हमलोग सड़क पर आकर विरोध करते हैं. 2019 में सरकार बनी थी, तब से ही भाजपा सरकार गिराने में लगी है. जब भी हम जनता के हित में काम करते हैं, तो बीच-बीच में वो बाधा डालते थे.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमलोग विपरीत परिस्थिति में जीने वाले लोग हैं. डटकर मुकाबला करते हैं. अन्याय का प्रतिकार करना हमारी प्रकृति है. हमने हमेशा अन्याय का विरोध किया. उलगुलान किया. चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने की साजिश है, गठबंधन की सरकार, बहुमत की सरकार को येन-केन प्रकारेण परेशान िकया जा रहा है. इस साजिश को हम नाकाम करेंगे.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा जनहित और राज्य के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों से भाजपा घबरा गयी है. इडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. साजिश रचने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय पूर्व से ही केंद्र पर हिटलर की नीति पर काम करने का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो हिटलर की रहा चलेगा, तो हिटलर की मौत मरेगा. उन्होंने कहा कि हेमंत हमारे नेता हैं और इसमें किसी कोई संशय नहीं है. हम सब उनके साथ हैं.
पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को जांच करना है, तो रघुवर दास के कार्यकाल की करें, जहां कई घोटाले उनके नाम है. भाजपा को आदिवासी-मूलवासी की चिंता नहीं रहती. आदिवासी मुख्यमंत्री है, तो उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा की ईंट से ईंट बजा देंगे. उनकी साजिशों का हमें भी जवाब देना आता है. ये सरकार को रोड़ा अटका रहे हैं, इन्हें हम सबक सिखा देंगे.
राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि केंद्र सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करना चाहती है. इसी वजह से भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. लेकिन, उनकी कोशिश सफल नहीं होगी. हेमंत सोरेन भाजपा के चक्रव्यूह में नहीं फसेंगे. जनता का प्यार उनको और मजबूत बनायेगा. उधर, राजमहल के सांसद विजय हांसदा ने कहा कि भाजपा राज्य को अस्थिर करने की साजिश रच रही है. हेमंत की लोकप्रियता से डर कर उनको बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.