ईडी ने आज सीएम हेमंत सोरेन को बुलाया है पूछताछ के लिए, लेकिन पलामू दौरे पर जायेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने इसके जवाब में कानूनी रास्ता अपनाने की बात कही थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2023 7:02 AM
an image

रांची: ईडी ने जमीन खरीद-बिक्री के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए चार अक्तूबर की तिथि तय की है. जमीन मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री को समन भेजे जाने का यह पांचवां मामला है. हालांकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार अक्तूबर को पलामू जायेंगे. वहां चियांकी में मेधा डेयरी के प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इस प्लांट की क्षमता 50 हजार लीटर प्रतिदिन है. सीएम दोपहर करीब 1:00 बजे वहां जायेंगे और शाम में लौट आयेंगे. इससे पहले ईडी सीएम को चार समन भेज चुका है.

मुख्यमंत्री ने इसके जवाब में कानूनी रास्ता अपनाने की बात कही थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी, लेकिन हाइकोर्ट में याचिका दाखिल करने की आजादी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने हाइकोर्ट में ईडी के समन को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है. कोर्ट में फिलहाल इस याचिका पर सुनवाई नहीं हुई है. मुख्यमंत्री ने कोर्ट का फैसला आने तक ईडी से इंतजार करने का अनुरोध किया था. इसलिए संभावना जतायी जा रही है कि वह पांचवें समन के आलोक में पूछताछ के लिए निर्धारित चार अक्तूबर को भी इडी अधिकारी के समक्ष हाजिर नहीं होंगे.

Also Read: झारखंड: शिक्षक समेत कई पदों पर होगी बंपर बहाली, 93 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले सीएम हेमंत सोरेन
आज शीघ्र सुनवाई की अपील कर सकते हैं हेमंत

ईडी के समन व पीएमएलए की धारा-50 व 63 की वैधता को चुनाैती देनेवाली हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट याचिका पर शीघ्र सुनवाई का आग्रह किया जा सकता है. संभावना है कि चार अक्तूबर को हेमंत सोरेन की ओर से उनके अधिवक्ता झारखंड हाइकोर्ट में याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने का आग्रह करेंगे. श्री सोरेन ने 23 सितंबर को झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें इडी के सभी समन सहित उसके अधिकारों को चुनाैती दी गयी है. इडी को समन जारी करने से रोकने का आग्रह किया गया है.

Exit mobile version