भारी सुरक्षा के बीच ईडी के अधिकारी पहुंचे CM आवास, वाहनों में हेलमेट लेकर आये थे अफसर

अधिकारियों को वाहनों से उतार कर पैदल ही आवास के अंदर जाने दिया गया. अधिकारियों के साथ आये सुरक्षाकर्मियों को कांके रोड स्थित पुराने सीएम आवास के परिसर में जाने के लिए कहा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2024 4:15 AM

रांची : ईडी के अधिकारी दिन के 1.15 बजे सीएम आवास में पूछताछ के लिए पहुंचे. अधिकारियों को सीआरपीएफ व जैप जवानों की सुरक्षा में सीएम आवास लाया गया था. दो इनोवा वाहनों से ईडी के सात अधिकारी पहुंचे थे. उनके वाहनों में काला हेलमेट भी रखा हुआ था. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. ईडी के अधिकारियों को सीएम आवास में तैनात स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी आइडी प्रूफ देख कर ही अंदर जाने दे रहे थे. एक पदाधिकारी इस दौरान मोबाइल से वीडियो रिकार्डिंग भी कर रहा था. अधिकारियों को वाहनों से उतार कर पैदल ही आवास के अंदर जाने दिया गया. अधिकारियों के साथ आये सुरक्षाकर्मियों को कांके रोड स्थित पुराने सीएम आवास के परिसर में जाने के लिए कहा गया. पर सीआरपीएफ के कुछ जवान मुख्य द्वारा के बाहर ही खड़े हो गये. कुछ जवान पुराने सीएम आवास चले गये.

इधर, राममंदिर चौराहा से एलपीएन शाहदेव चौक तक की सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही सुबह से ही बंद कर दी गयी थी. वाहनों को एलपीएन शाहदेव चौक से राजभवन की ओर तथा कांके रोड स्थित राम मंदिर चौक से सिदो-कान्हू पार्क की तरफ भेजा जा रहा था. केवल मंत्री, विधायक अथवा अधिकारियों के वाहनों को इस सड़क पर आने दिया जा रहा था. इस दौरान रांची के डीसी और एसएसपी बार-बार निरीक्षण करते रहे.

Also Read: ईडी की हिरासत में हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महुआ माजी का बड़ा बयान
मीडिया का जमावड़ा

सीएम आवास के बाहर मीडिया का जमावड़ा सुबह से लगा हुआ था. इस सड़क में नाकेबंदी थी केवल मीडिया के लोगों को रहने की अनुमति दी गयी थी.

मंत्री व विधायक भी सीएम आवास में जुटे

इडी के पूछताछ के लिए आने के पूर्व ही दिन के 12 बजे से सत्ता पक्ष के तमाम मंत्री व विधायक सीएम आवास में जुटने लगे. उन्हें पुराने आवास में भेजा गया. दिन भर वे वहीं पर जमे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version