11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज हेमंत सोरेन से पूछताछ करने CM आवास पहुंचेगी ईडी की टीम, 900 अतिरिक्त पुलिस अधिकारी और जवान तैनात

मुख्यमंत्री ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए इडी को अपने सरकारी आवास पर 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे के बाद बुलाया है. मुख्यमंत्री द्वारा जगह और समय निर्धारित करने के बाद इडी की टीम उनका बयान दर्ज करने जा रही है.

रांची : प्रवर्तन निदेशालय(इडी) के अधिकारियों का दल शनिवार दोपहर 12:00 बजे के बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगा. इस दल में संभवत: दिल्ली के भी कुछ अधिकारी शामिल होंगे. अधिकारियों का दल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकता है. साथ ही संबंधित बिंदुओं पर मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा. इस दौरान विधि-व्यवस्था के साथ इडी ऑफिस व अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. इडी ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं. इडी ऑफिस और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरेकेडिंग की गयी है.

इडी के पत्र सह आठवें समन के बाद पूछताछ व बयान दर्ज कराने की जगह और समय मुख्यमंत्री ने ही तय किया है. इधर, इस पूरे घटनाक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इडी कार्यालय सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए इडी को अपने सरकारी आवास पर 20 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे के बाद बुलाया है. मुख्यमंत्री द्वारा जगह और समय निर्धारित करने के बाद इडी की टीम उनका बयान दर्ज करने जा रही है. इडी ने बड़गाईं के राजस्व कर्मचारी के घर से जब्त सरकारी दस्तावेज और उसमें की गयी छेड़छाड़ के मामले में दर्ज प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज किया है. इसी मामले में सीएम से पूछताछ होनी है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के समन के विरोध में आदिवासी संगठनों का राजभवन मार्च
सभी जिलों के उपायुक्तों को सतर्कता बरतने का निर्देश

रांची: मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इडी की होनेवाली पूछताछ के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से बात कर शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्य सचिव ने कहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए, जिससे राज्य सरकार की बदनामी हो. शरारती और आपराधिक छवि के लोगों को चिह्नित कर उन पर विशेष नजर रखी जाये. संदिग्धों के साथ प्रशासन कड़ाई से पेश आये. शांति भंग करने का प्रयास करनेवालों को पकड़ कर दंडित करने में कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से इडी की पूछताछ को लेकर आक्रोशित लोगों पर भी नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें