Watch Video: ‘जो कहा सो किया’ झारखंड की 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 करोड़ की सौगात देकर बोले सीएम हेमंत सोरेन

Hemant Soren Gift: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के नामकुम स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड (खोजाटोली) में मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह में 56 लाख 61 हजार 791 महिला लाभुकों को बड़ी सौगात दी. इन्हें 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए. उन्होंने कहा कि जो कहा, सो किया.

By Guru Swarup Mishra | January 6, 2025 8:01 PM

Hemant Soren Gift: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के नामकुम स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्य स्तरीय समारोह में 56 लाख 61 हजार 791 महिलाओं के बैंक खाते में 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जो कहा सो किया. अपना वादा पूरा किया. महिलाओं के जरिए झारखंड की अर्थव्यवस्था का पहिया घूमाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार ने आधी आबादी को सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की परिकल्पना को मजबूती के साथ धरातल पर उतारा है. पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है. महिलाओं को आगे ले जाने में यह योजना निर्णायक साबित होगी.

महिलाओं से बेहतर पैसे का महत्व कोई नहीं समझ सकता-हेमंत सोरेन


सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि महिलाएं घर-परिवार चलाती हैं और कामकाज भी करती हैं. ऐसे में पैसे का महत्व उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता है. यही वजह है कि सरकार घर-परिवार चलानेवाली महिलाओं पर राज्य को आगे ले जाने का जिम्मा भी सौंप रही है. अब महिलाओं के जरिए राज्य की अर्थव्यवस्था का पहिया घूमाने का प्रयास हो रहा है क्योंकि इस राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने में आधी आबादी की अहम भूमिका होगी.

बैंकों को बदलना होगा अपना नजरिया


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के प्रति बैंकों का रुख बहुत अच्छा नहीं है. यहां के गरीब लोग बैंकों में जो पैसा जमा करते हैं, उसका इस्तेमाल कहीं और होता है. यहां के लोगों को बैंकों से जो मदद मिलनी चाहिए वह नहीं मिलती है, लेकिन अब बैंकों को अपना रुख बदलना होगा. इस राज्य और यहां के लोगों की जरूरत के अनुरूप उन्हें कार्य करना होगा.

आशीर्वाद और सम्मान के लिए सीएम ने जताया आभार


मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने हमें जो आशीर्वाद और सम्मान दिया है, उससे उन्हें नई ऊर्जा और ताकत मिली है. सरकार महिलाओं के मान-सम्मान, स्वाभिमान और हक-अधिकार देने के साथ उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. आपने आगे बढ़ने का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के मकसद से इस योजना को लागू किया है. आप इस पैसे से ना सिर्फ अपनी जरूर को पूरा कर सकेंगे, बल्कि उसके माध्यम से अपने बच्चों के बेहतर पठन-पाठन के साथ अपनी आमदनी को बढ़ाने का भी मौका मिलेगा. यह सिर्फ एक योजना मात्र नहीं है, बल्कि आपको आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का एक सशक्त माध्यम है. इस राज्य को पिछड़ापन और गरीबी से मुक्ति दिलाएंगे और अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा करेंगे.

समारोह में ये थे मौजूद


इस समारोह में मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री संजय प्रसाद यादव, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री सुदिव्य कुमार, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद जोबा मांझी, राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाएं उपस्थित थीं.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने दिया नए साल का तोहफा, झूम उठी झारखंड की 5661791 महिलाएं

Next Article

Exit mobile version