Hemant Soren Gift: रांची-रांचीवासियों को जल्द एक और फ्लाईओवर की सौगात मिलेगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मेकॉन चौक (वन भवन के नजदीक) से सिरमटोली चौक तक बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर का आज मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. मौके पर विधायक कल्पना सोरेन एवं राज्य सरकार के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान सीएम ने फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों से फ्लाईओवर को लेकर निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस फ्लाईओवर के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखें. समय सीमा पर भी विशेष ध्यान दें.
निर्धारित समय-सीमा से पहले फ्लाईओवर सौंपने का प्रयास
सीएम हेमंत सोरेन ने फ्लाईओवर निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले भी राज्य सरकार द्वारा कांटाटोली से सिरमटोली चौक तक बने फ्लाईओवर को निर्धारित समय-सीमा से पहले ही राजधानीवासियों को समर्पित किया जा चुका है. मेकॉन चौक (वन भवन के नजदीक) से सिरमटोली चौक तक बन रहे यह फ्लाईओवर भी निर्धारित समय सीमा से पहले ही रांचीवासियों को समर्पित किया जा सके, इसके लिए राज्य सरकार के पदाधिकारी, इंजीनियर एवं फ्लाईओवर निर्माण में लगे श्रमिक पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने-अपने कार्य में जुटे हैं.
इस फ्लाईओवर की होगी अलग पहचान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनका प्रयास है कि इस फ्लाईओवर का भी जल्द से जल्द शुभारम्भ हो, ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके. यह फ्लाईओवर चूंकि रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से गुजर रहा है, इसीलिए रेल गाड़ियों के आवागमन से संबंधित बिंदुओं का भी ध्यान रखा जा रहा है. इस फ्लाईओवर का देश और राज्य में एक अलग पहचान होगा. यह फ्लाईओवर अपने आप में एक अनोखा फ्लाईओवर होगा.
Also Read: Jharkhand News: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के भाई का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक