Hemant Soren Gift: महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2500 रुपये, मंईयां सम्मान योजना को लेकर आई बड़ी खबर
Hemant Soren Gift : हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य की महिलाओं को बहुत जल्द मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये मिलने वाले हैं. इसे लेकर कल्याण विभाग तैयारी कर रहा है और 11 दिसंबर को खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाने की उम्मीद है.
Hemant Soren Gift : हेमंत सोरेन सरकार की सत्ता वापसी के बाद झारखंड की महिलाओं को बहुत जल्द मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त की राशि भेज दी जाएगी. विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम कैबिनेट की बैठक में हेमंत सरकार ने 2500 रुपये देने का फैसला लिया था. अब सरकार बनने के बाद कल्याण विभाग 2500 रुपये भेजने की तैयारी में जुट गया है.
कब आएगा महिलाओं के खाते में पैसा
मंईयां सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन लगातार चल रहा है. हेमंत सोरेन की नई सरकार बनने के बाद इसे लेकर कवायद तेज हो गई है. संभावना जतायी जा रही है कि 11 दिसंबर तक पांचवीं किस्त की राशि भेज दी जाएगी. इस योजना के तहत 57 लाख महिलाओं के खाते में 2500-2500 रुपये भेजे जाएंगे.
महिलाओं के खाते में भेजी जा चुकी है चार किस्त की राशि
नवंबर माह में महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपये भेज दिये गये थे. आचार संहिता से पहले हेमंत सरकार ने ऐलान कर दिया था कि दिसंबर से महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये भेजे जाएंगे. इससे पहले चार किस्त की राशि महिलाओं का खाते में जा चुकी है.
चुनाव में हेमंत को मिला फायदा
मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 साल की महिलाओं के खाते में हर माह 1000 रुपये दिए जा रहे थे, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया. हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन ने इस योजना को अपनी हर सभा में जिक्र किया. जिसका फायदा विधानसभा चुनाव में मिला और इंडिया गठबंधन ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की.