मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में हेमंत सोरेन ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे 5000 रुपए
Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान योजना की 56 लाख से अधिक लाभुकों का इंतजार खत्म होने वाला है. एक दिन बाद यानी 6 जनवरी को उनके खाते में एकमुश्त 5000 रुपए आएंगे.
Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल यानी सोमवार (6 जनवरी 2025) को मंईयां सम्मान योजना की 56 लाख से अधिक लाभुकों के खाते में पांच-पांच हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रमुख प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह जानकारी दी है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि सामाजिक सुरक्षा हेमंत सोरेन सरकार की प्राथमिकता है. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और झारखंड की इंडिया गठबंधन सरकार का लक्ष्य है. झारखंड सरकार महिला सशक्तीकरण पर जोर दे रही है. सरकार ने प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, सभी वादों को पूरा किया जाएगा.
चुनाव से पहले मंईयां सम्मान की राशि बढ़ाने का हुआ था फैसला
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सोमवार (6 जनवरी) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एकमुश्त 5000 रुपए महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे. दिसंबर और जनवरी की किस्त एक साथ उन्हें दी जाएगी. झामुमो प्रवक्ता ने कहा, ‘हमलोगों ने दिसंबर 2024 से ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत मिलने वाली राशि को 1,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए करने का वादा किया था. हम वो वादा पूरा करने जा रहे हैं. दिसंबर में कुछ लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे. जिनके खाते में दिसंबर का पैसा नहीं गया है, उनके अकाउंट में 6 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक साथ 5000 रुपए डालेंगे.’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नामकुम में होगा भव्य कार्यक्रम, 3-4 लाख महिलाएं होंगी शामिल
राजधानी रांची के नामकुम में आयोजित भव्य समारोह में हेमंत सोरेन मंईयां योजना की लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे. कार्यक्रम 28 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश में 7 दिन के शोक की वजह से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था. 6 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. उपायुक्त और एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है. राज्य के सभी 24 जिलों से 3 से 4 लाख लाभुकों को रांची लाने की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें
नक्सलियों की तलाश में सारंडा के जंगल में एनआईए की 35 सदस्यीय टीम, बोकारो में मिली बड़ी सफलता
रांची, गिरिडीह में गाड़ी चलाने वालों के लिए बुरी खबर, इतना बढ़ गया 1 लीटर पेट्रोल का भाव