Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की झारखंड को सौगात, सभी विश्वविद्यालयों के काम हो जाएंगे आसान, क्या है तैयारी?

Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 फरवरी को प्रोजेक्ट भवन में छह पोर्टल लांच करेंगे. इससे उच्च शिक्षा से जुड़े कार्य आसान हो जाएंगे. झारखंड स्टूडेंट रिसर्च एंड इनोवेशन पॉलिसी-2025 भी लागू करने की तैयारी की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | February 13, 2025 6:40 AM

Hemant Soren Gift: रांची, संजीव सिंह-उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग सहित झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में काम को आसान करने के लिए ऑनलाइन सुविधा बहाल की जा रही है. इसके लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने छह पोर्टल तैयार किये हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन छह पोर्टल को 18 फरवरी को प्रोजेक्ट भवन में लांच करेंगे. राज्य सरकार ने झारखंड में झारखंड स्टूडेंट रिसर्च एंड इनोवेशन पॉलिसी 2025 भी लागू करने की तैयारी की है. पॉलिसी के निर्माण के लिए 18 फरवरी को कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा.

पे फिक्सेशन एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल


विवि में शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन निर्धारण का कार्य आसान करने के लिए पे फिक्सेशन एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल तैयार किया गया है.

प्राइवेट विवि पोर्टल


प्राइवेट विवि को अपने विवि की सारी जानकारी उपलब्ध कराने तथा राज्य में नये प्राइवेट विवि खोलने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के तहत आवेदन करने के लिए पोर्टल तैयार किया गया है.

वित्त रहित कॉलेज अनुदान पोर्टल


विभाग ने वित्त रहित कॉलेजों को अनुदान के लिए सारे काम पोर्टल के माध्यम से कराने का फैसला लिया है. इसके लिए भी पोर्टल तैयार किया गया है. जिसका नाम वित्त रहित कॉलेज ग्रांट पोर्टल रखा गया है.

सीएम फेलोशिप फॉर एक्सीलेंस पोर्टल

सीएम फेलोशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस पोर्टल के तहत तीन छात्रवृत्ति योजनाओं को शामिल किया गया है. जिनमें मानकी मुंडा छात्रवृत्ति, शोध कार्य में शामिल विद्यार्थी के लिए प्रति माह 22500 से 25 हजार रुपये तक छात्रवृत्ति देने की योजना शामिल है. नेट/सीएसआइआर उत्तीर्ण विद्यार्थी को 25 हजार तथा जेट उत्तीर्ण विद्यार्थी को 22500 रुपये मिलेंगे. ये फेलोशिप चार वर्ष तक मिलेंगे. इसके तहत प्रति वर्ष एक हजार विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. इसके अलावा टीचिंग असिस्टेंटशिप के तहत 1500 से 2000 रुपये मिलेंगे. शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए 50 हजार से दो लाख रुपये, विदेशी विवि में पढ़ने के लिए आठ लाख रुपये और रिसर्च असिस्टेंटशिप के लिए 1500 से दो हजार रुपये दिये जायेंगे. इसी पोर्टल से आवेदन कर सकेंगे.

अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल


अप्रेंटिसशिप नियुक्ति रजिस्ट्रेशन सहित सभी कार्य के लिए अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल तैयार किया गया है.

लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम


लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) पोर्टल भी लांच किया जायेगा. इस पोर्टल के तहत ई-लर्निंग कोर्स और विवि में फाइल ट्रैकिंग का कार्य किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड के वरिष्ठ साहित्यकार अशोक प्रियदर्शी को बिरसा मुंडा शिखर सम्मान, शेखर मल्लिक समेत ये 15 भी होंगे सम्मानित

Next Article

Exit mobile version