26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन की जल सहिया दीदियों को सौगात, स्मार्ट फोन के साथ ब्लू साड़ी में आएंगी नजर

Hemant Soren Gift: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को जल सहिया दीदियों को सौगात दी है. अब ये स्मार्ट फोन के साथ ब्लू साड़ी में नजर आएंगी. राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में राज्य स्तरीय जल सहिया क्षमतावर्द्धन सह स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का काम देखनेवाली 29622 जल सहिया अब स्मार्ट फोन के साथ स्काई ब्लू साड़ी में दिखेंगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से प्रत्येक जल सहिया को एक स्मार्ट फोन के लिए 12 हजार की राशि और वर्ष में दो साड़ियां उपलब्ध करायी गयीं. मंगलवार को राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय जल सहिया क्षमतावर्द्धन सह स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जल सहिया के बीच डीबीटी के माध्यम से 12-12 हजार रुपये का हस्तांतरण और दो-दो साड़ी का वितरण किया.

अब दो हजार रुपए मानदेय

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जल सहिया दीदियों की समस्याओं को हमारी सरकार ने सुलझाने का कार्य किया है. पूर्व की सरकारों ने जल सहिया दीदियों को उनका हक-अधिकार से वंचित रखा था. हमारी सरकार उनका हक और अधिकार दे रही है. सरकार ने ग्रामस्तर पर कार्यरत जल सहिया दीदियों की मानदेय राशि को बढ़ाकर दो हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है.

सरकार ने किया बकाए का भुगतान

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार ने 110 करोड़ रुपये का फंड लेकर जल सहिया दीदियों के बकाये का भुगतान कराया है. इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक राजेश कच्छप, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पेयजल विभाग के प्रधान सचिव एमआर मीणा आदि मौजूद थे.

स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज गांव-गांव, जन-जन तक स्वच्छ पानी पहुंचाना बहुत बड़ी चुनौती है. स्वच्छ जल मिलेगा तभी लोग बीमार नहीं होंगे. अगर हम सभी लोग मिलजुल कर गांव-गांव तक स्वच्छ पानी पहुंचाने में कामयाब होंगे तो जिस तरह से हमारे पूर्वज मजबूत हुआ करते थे, वैसे ही गांव के लोग मजबूत होंगे. ग्रामीण स्तर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेवारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय स्तर पर कई कार्य योजना तैयार की गयी है. राज्य सरकार द्वारा कहीं टंकी, कहीं बोरिंग, कहीं पाइपलाइन के जरिए शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य हो रहा है.

Also Read: Jharkhand Politics: MLA अंबा प्रसाद ने गांधी जयंती पर बीजेपी में शामिल होने की खबर पर तोड़ी चुप्पी, बताया निराधार

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के हजारीबाग दौरे के दौरान ये रास्ते रहेंगे बंद, देखें पूरा रूट चार्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें