10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren Gift: मानकी मुंडा छात्रवृत्ति लेनेवाली छात्राओं को सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी सौगात, अब इस योजना का भी मिलेगा लाभ

Hemant Soren Gift: झारखंड में मानकी मुंडा छात्रवृत्ति का लाभ लेनेवाली लड़कियों के लिए खुशखबरी है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार मानकी मुंडा छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोत्तरी करेगी. इसके साथ ही लड़कियां छात्रवृत्ति के साथ मंईयां योजना का भी लाभ ले सकेंगी.

Hemant Soren Gift: रांची, संजीव सिंह-झारखंड में पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययनरत छात्राएं मानकी मुंडा छात्रवृत्ति के साथ मंईयां योजना का भी लाभ ले सकती हैं. उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के अनुसार नियमानुसार मानकी मुंडा छात्रवृत्ति वैसी छात्राओं को मिलनी है, जो कोई अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले रही हों, लेकिन विभाग ने स्पष्ट किया है कि मंईयां योजना कोई छात्रवृत्ति नहीं है. सरकार के तरफ से यह सभी वर्ग की लड़कियों को (पढ़ने वाली व नहीं पढ़ने वाली) को प्रोत्साहन राशि दे रही है. ऐसे में जो छात्रा मानकी मुंडा छात्रवृत्ति का लाभ ले रही हैं. वह मैंया योजना के तहत प्रतिमाह 2500 रुपये का लाभ भी ले सकती हैं. सरकार की तरफ से वर्तमान में पॉलिटेक्निक (डिप्लोमा) की छात्रा को मानकी मुंडा छात्रवृत्ति के तहत 15 हजार रुपये सालाना तथा इंजीनियरिंग (बीटेक) की छात्रा को 30 हजार रुपये सालाना देने का प्रावधान है.

सरकार छात्रवृत्ति की राशि में करेगी बढ़ोत्तरी

राज्य सरकार मानकी मुंडा छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है. विभाग द्वारा राशि बढोत्तरी का प्रस्ताव बना कर इसे कैबिनेट से स्वीकृति दिलाने की प्रक्रिया शुरू की है. इधर कॉलेज की छात्राओं को सशर्त परिवहन भत्ता के रूप में एक-एक हजार रुपये देने की योजना तैयार करने का विचार किया है, लेकिन उसमें सिर्फ छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत सुनिश्चित कराने को लेकर तकनीकी अड़चनें आ रही हैं. इसके लिए छात्राओं की उपस्थिति आनलाइन/बायोमीट्रिक आदि से कराने पर फिलहाल मंथन चल रहा है. मालूम हो कि इस योजना को लागू करने के लिए पूर्व में ही विधानसभा में मामला आया था, लेकिन तकनीकी कारणों से यह लागू नहीं हो सका.

छात्रवृत्ति के लिए अब पोर्टल का होगा उपयोग

छात्राओं को अब मानकी मुंडा छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा तैयार पोर्टल का सहारा लेना होगा. तकनीकी शिक्षा विभाग ने पोर्टल तैयार कर लिया है. इस पोर्टल का नाम सीएम फेलोशिप फॉर एकेडमिक एक्सलेंस रखा गया है. इसके अंतर्गत कुल तीन छात्रवृत्ति योजना को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा 10 फरवरी 2025 को पोर्टल लांच किये जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी चूल्हा-चौका संभालती थीं प्रीति देवी, आज हैं लखपति, कैसे बदली जिंदगी?

ये भी पढ़ें: टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा टाटा वर्कर्स यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें