Hemant Soren Gift: रांची को मिलेगी जाम से मुक्ति, ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 का हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
Hemant Soren Gift: झारखंड की राजधानी रांची को अब सड़क जाम से मुक्ति मिल जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन ने आज ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 का उद्घाटन किया.
Table of Contents
Hemant Soren Gift: झारखंड की राजधानी रांची को भारी वाहनों की वजह से लगने वाले जाम से अब नहीं जूझना होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुर्गा पूजा के पहले दिन रांची के सुकुरहुटू में रिंग रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर का उद्घाटन किया है. सीएम ने गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 का उद्घाटन किया, तो फेज-2 का शिलान्यास भी किया.
ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय को मिलेगी गति – हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्ट नगर का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर बनने के बाद यातायात और परिवहन व्यवस्था सुगम एवं सुदृढ़ होगी. साथ ही ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय को गति भी मिलेगी. ट्रांसपोर्ट नगर से विकास को नया आयाम मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए अब ट्रांसपोर्ट नगर स्थायी ठिकाना होगा.
ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर्स को मिलेंगी सभी सुविधाएं
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स को ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसाय से जुड़ी सारी सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी. ट्रांसपोर्ट नगर से शहर का भी विस्तार होगा. इतना ही नहीं, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि आज रांची को सुसज्जित और व्यवस्थित ट्रांसपोर्ट नगर मिल रहा है. आने वाले दिनों में और जरूरत पड़ी, तो उसके हिसाब से अन्य सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा.
रांची शहर को जाम से मिलेगी निजात
सीएम ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के दोनों फेज का काम पूरा हो जाने के बाद आम लोगों को काफी सहूलियत होगी. इससे रांची शहर में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिल जाएगी. शहर में भारी वाहन नहीं आएंगे, तो छोटे वाहनों का आवागमन सुगम हो जाएगा. कहा कि भारी मालवाहक वाहनों की पार्किंग, लोडिंग-अनलोडिंग, वाहन चालकों के ठहरने समेत ट्रांसपोर्ट से जुड़े सभी काम एक जगह होंगे.
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 के उद्घाटन एवं फेज-2 के शिलान्यास समारोह में झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, प्रधान सचिव सुनील कुमार, निदेशक सूडा अमित कुमार, रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, रांची नगर निगम के नगर आयुक्त संदीप सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Also Read
Ranchi news : सीमेंट का इस्तेमाल किये बिना बनाया गया ट्रांसपोर्ट नगर, एक साथ खड़े होंगे 424 वाहन
झारखंड : 52.54 करोड़ से होगा ट्रांसपोर्ट नगर के दूसरे फेज का निर्माण
Ranchi news : कांटाटोली फ्लाइओवर, रवींद्र भवन और ट्रांसपोर्ट नगर का उदघाटन इसी माह होगा