Table of Contents
Hemant Soren Gift|JMMSY|झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने रक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद कहा है कि रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर राज्य की बहनों के खाते में खटाखट रुपए आने लगेंगे.
18 अगस्त तक विशेष शिविर में आवेदन कर सकेंगी महिलाएं
जी हां. झारखंड में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई हेमंत सोरेन सरकार की झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के लिए महिलाएं 18 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकेंगी. इसी दिन से चयनित लाभुकों के खाते में 1,000 रुपए आने भी शुरू हो जाएंगे.
सतत चलने वाली योजना है झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
झारखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए महिलाओं से आवेदन लेने के लिए विशेष शिविर को 18 अगस्त तक जारी रखें. हेमंत सोरेन ने कहा कि यह सतत चलने वाली योजना है. इसके तहत सभी योग्य लाभुक कभी भी प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.
रक्षा बंधन से पहले महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 रुपए
हेमंत सोरेन रक्षा बंधन से एक दिन पहले 18 अगस्त को संताल परगना के पाकुड़ जिले में बहन-बेटियों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से एक हजार रुपए (1000 रुपए) की सम्मान राशि हस्तांतरित कर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे.
सीनियर अफसरों के साथ हेमंत सोरेन ने की बैठक
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ योजना की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में राज्य के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को उनके बैंक खाते में सम्मान राशि हस्तांतरित किए जाने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दें.
साइबर अपराध से बचाव की भी महिलाओं को दें जानकारी – सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से यह भी कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की महिला लाभुकों को साइबर अपराध से बचाव को लेकर एसएमएस के माध्यम से जागरूकता संदेश भी भेजें. साथ ही कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए लाभुकों के खाते में हर महीने की एक निश्चित तारीख तक राशि हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें.
55 प्रतिशत से ज्यादा आवेदनों को मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अधिकारियों ने बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक 36,69,378 महिलाओं के आवेदन मिले हैं. इनमें 20,37,754 आवेदनों को स्वीकृति मिल चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आवेदन लेने की प्रक्रिया में अभी भी जो त्रुटियां आ रही हैं, उसे अविलंब दूर करें, ताकि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देने से कोई भी पात्र महिला वंचित न रहे.
मुख्यमंत्री की बैठक में ये लोग थे मौजूद
मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव विप्रा भाल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के उपायुक्त शामिल हुए.
क्या है झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1,000 रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए जाएंगे.
JMMSY के तहत महिलाओं को कितने पैसे मिलेंगे?
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना JMMSY यानी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत हर लाभुक महिला के खाते में सरकार की ओर से हर महीने 1,000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. यानी साल में परिवार की हर महिला को 12,000 रुपए झारखंड सरकार देगी.
JMMSY के अब तक कितने आवेदन मिले हैं?
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक 36,69,378 महिलाओं के आवेदन मिले हैं.
मंईयां सम्मान योजना के कितने आवेदन मंजूर हुए हैं?
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए सरकार को अब तक 36,69,378 आवेदन मिले हैं. इनमें से 20,37,754 आवेदनों को स्वीकृति मिल चुकी है.
मंईयां सम्मान योजना के लिए कब तक कर सकेंगे आवेदन?
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के लिए महिलाएं 18 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकेंगी.
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पैसा कब से खाते में आने लगेगा?
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) का पैसा 18 अगस्त 2024 से लाभुकों के खाते में आने लगेंगे.
कहां से होगी जेएमएमएसवाई की शुरुआत?
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर 18 अगस्त को पाकुड़ जिले में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से 1000 रुपए की सम्मान राशि हस्तांतरित करेंगे.