Maiya Samman Yojna: महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि का बेसब्री से इंतजार, जानें कब आएंगे पैसे
Maiya Samman Yojna: झारखंड की महिलाएं मंईयां सम्मान योजना की राशि का इंतजार कर रहीं है. पहले ऐसी सूचना आई थी कि इसकी पांचवी किस्त 11 दिसंबर को आ जाएगी. फिलहाल विधानसभा से अनूपूरक बजट पास होने के बाद भी इसमें संभावना है कि कुछ समय लग सकता है.
Maiya Samman Yojna : हेमंत सरकार की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना की राशि का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है. हेमंत सोरेन ने चुनाव से ठीक पहले इस योजना की राशि बढ़ा कर 1000 से 2500 रुपये कर दी थी. चुनाव में हेमंत को इसका फायदा भी हुआ और उन्होंने सत्ता वापसी भी की. लेकिन अब सरकार बन गई है महिलाओं को उनके खाते में योजना की पांचवीं किस्त आने का इंतजार है.
कब आएगी मंईयां सम्मना योजना की पांचवी किस्त
पिछले कई दिनों से बातचीत चल रही थी कि यह किस्त 11 दिसंबर को खाते में ट्रांस्फर कर दी जाएगी. लेकिन विधानसभा सत्र चल रहा है और आज विधानसभा में अनूपूरक बजट पेश कर दिया गया है. वहीं इससे पहले 12 विभागों से कुल 4000 करोड़ रुपये सरेंडर कराए गए हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के कारण राज्य में आचार संहिता लग गई थी जिस कारण से विभागों के पास पैसे बच गए है. उन्हीं बचे हुए पैसों का उपयोग मंईयां सम्मान योजना की राशि के लिए होना है. इस लिए संभवत: आज 11 दिसंबर को पैसे खाते में नहीं आ पाएंगे.
सरकार को मंईयां सम्मान योजना के लिए चाहिए 7000 करोड़
झारखंड सरकार को मंईयां सम्मान योजना के लिए कुल 7,314 करोड़ रुपये चाहिए. इसको छोड़कर बिजली बिल माफी के लिए सरकार को 1,810 करोड़ रुपये की जरूरत है. सरकार को सबसे अधिक पैसे मंईयां सम्मान योजना के लिए चाहिए. वहीं अनूपूरक बजट के पेश होने से सरकार की पैसों की किल्लत दूर हो जाएगी. झारखंड सरकार ने अनूपूरक बजट पेश कर मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ आवंटित किया है.
Also Read: सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का बड़ा ऐलान