20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren Government@3 Years : झारखंड के 10 लाख किसानों को 3500 रुपये की मिलेगी आर्थिक मदद, जानें कैसे

झारखंड में सूखे की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की शुरुआत हुई. इसके तहत पहले चरण में 10 लाख किसानों के बैंक खाते में 3500 रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किये जाएंगे. वैसे, राज्य के 30 लाख किसानों को राहत देने की योजना है.

Hemant Soren Government@3 Years: 29 दिसंबर, 2022 को हेमंत सरकार अपने कार्यकाल का तीन साल पूरा कर रही है. इस तीन साल में हर क्षेत्र पर फोकस किया गया, पर अधिकतर फोकस युवा, किसान, महिला और बच्चियों के विकास पर रहा. राज्य में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना- खरीफ 2022 (Mukhyamantri Sukhar Rahat Yojna- Kharif 2022) के तहत पहले चरण में 10 लाख किसानों के बैंक खाते में 3500 रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे. वहीं, राज्य के 30 लाख किसानों को इसका लाभ देने की योजना है.

22 जिलों के 226 प्रखंडों के किसानों को मिलेगी राशि

झारखंड में अच्छी बारिश नहीं होने से सूखे की स्थिति उत्पन्न हुई. इससे निबटने के लिए मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की शुरुआत कर राज्य के किसानों को राहत देने की कोशिश की गयी. कृषि विभाग द्वारा सुखाड़ का आकलन प्रतिवेदन के अनुसार, राज्य में पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिला को छोड़कर 22 जिलों के 226 प्रखंड सूखे की चपेट में है. इन जिलों के 226 प्रखंडों के 30 लाख किसानों को राहत देने के लिए मुआवजे की घोषणा की गयी. सरकार के तीन साल होने के उपलक्ष्य पर पहले चरण में राज्य के भूमिहीन तथा सूखा प्रभावित 10 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में 3500 रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे.

पहले चरण में 10 लाख किसानों के बैंक खाते में जाएगी राशि

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के पहले चरण में राज्य के 10 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में 29 दिसंबर, 2022 को 3500 रुपये दिये जाएंगे. इसके बाद अन्य किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है.

Also Read: Hemant Government @ 3 Years: झारखंड के 10 लाख किसानों को सौगात, 25 लाख छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

अब तक 22,58,166 आवेदन प्राप्त हुए

इस योजना के तहत अब तक कुल 22,58,166 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. सुखाड़ होने के कारण 11,21,556 किसानों ने इस साल खरीफ फसल की बुवाई नहीं की. इसके अलावा 8,33,750 आवेदन ऐसे आये हैं, जिन किसानों की फसल पानी के अभाव में 33 प्रतिशत खराब हो गयी. वहीं, 3,02,860 भूमिहीन किसानों का भी आवेदन आया है. इसमें से MSRY (नया) से 10,30,540 और JRFRY के माध्यम से 12,27,626 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

यहां करें रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री सुखाड राहत योजना का लाभ लेना है, तो आप झारखंड सरकार आधिकारिक वेबसाइट https://msry.jharkhand.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. राज्य सरकार अब भी आवेदन आमंत्रित कर रही है. साथ ही किसान भाई-बहनों को खेती-किसानी से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं के निवारण के लिए किसान कॉल सेंटर नंबर 18001231136 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें