19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

890 करोड़ रुपये लाभुकों के बीच हस्तांतरित, CM बोले- किसी सरकार ने नहीं किया ऐसी चुनौतियों का सामना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सरकार के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस दौरान हमने कई उतार-चढ़ाव देखे. अलग राज्य बनने के बाद पिछले 20 वर्षों में किसी भी सरकार को ऐसी चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा

Jharkhand News: हेमंत सोरेन सरकार के तीन वर्ष गुरुवार को पूरे हो गये. इस अवसर पर प्रोजेक्ट भवन सभागार में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने 890 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से लाभुकों को हस्तांतरित किया. यह राशि मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभुकों के बैंक खातों में दी गयी.

जोहार खिलाड़ी वेब पोर्टल, आपकी योजना आपकी सरकार की स्टेटस रिपोर्ट, कार्मिक विभाग द्वारा महत्वपूर्ण अधिसूचनाओं को संकलित करती हुई कॉपी का विमोचन भी किया गया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरकार के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस दौरान हमने कई उतार-चढ़ाव देखे. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पिछले 20 वर्षों में किसी भी सरकार को ऐसी चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा, जैसा कि हमारी सरकार को करना पड़ा.

श्री सोरेन ने कहा कि सरकार गठन के महज कुछ ही महीनों के बाद कोरोना जैसी महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया. दो वर्षों तक कोरोना से हम जंग लड़ते रहे. इस दौरान हमारी सरकार ने बेहतर प्रबंधन के जरिए ना सिर्फ जीवन को बचाया, बल्कि जीविकोपार्जन के भी साधन लोगों को उपलब्ध कराये. आज विकास को तेज करने का कार्य पूरी क्षमता और ताकत के साथ सरकार कर रही है. लेकिन, यह शुरुआत है. अभी हमें लंबा सफर तय करना है.

झारखंड को विकसित और समृद्ध राज्य बनाना है. उन्होंने कहा कि सरकार जिस सोच और उद्देश्य के साथ काम कर रही है, उससे यहां के लोग भी आगे बढ़ेंगे और राज्य भी आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुछ लाभुकों को अपने हाथों से योजनाओं का लाभ प्रदान किया. वहीं, विभिन्न जिलों के लाभुकों के साथ ऑनलाइन संवाद भी किया . कई जिलों से मंत्री भी ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े थे.

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित विभागों के सचिव और विभिन्न जिलों में प्रभारी मंत्री, उपायुक्त और लाभुक ऑनलाइन जुड़े थे.

मौके पर ये भी बोले

सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतर रही है. सरकार ने जो कहा है, उसे पूरा कर रही है.

आलमगीर आलम, ग्रामीण विकास मंत्री

हर तबके को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. अगले दो वर्षों में सरकार मिसाल कायम करेगी.

सत्यानंद भोक्ता, श्रम मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें