झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की मोरहाबादी में कैसी है तैयारी?
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरों पर है. रांची डीसी वरुण रंजन ने मोरहाबादी मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया.
रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे. रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसकी तैयारी की जा रही है. सोमवार को रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मोरहाबादी मैदान में समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. इससे पहले उन्होंने मोरहाबादी के गोपनीय कार्यालय में मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की और पदाधिकारियों को तय समय में कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया.
रांची के मोरहाबादी में होगा भव्य समारोह
उपायुक्त वरुण रंजन ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल मोरहाबादी में हो तैयारियों का जायजा लिया. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियां तय समय में पूरी कर लें.
शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था को लेकर निर्देश
शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के दूर-दराज क्षेत्रों से काफी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. कार्यक्रम में अतिथिगण/विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के उपस्थित होने की संभावना है. इसे लेकर उपायुक्त वरुण रंजन ने समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
अधिकारियों को समय से सुविधाएं बहाल करने को कहा
उपायुक्त वरुण रंजन ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी व्यवस्था तय समय में सुनिश्चित करा लें. लोगों के आने- जाने के लिए वाहन, खान-पान की व्यवस्था, समारोह के दौरान दूसरे राज्यों से आनेवाले मेहमानों के रहने की सुविधा एवं पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत, पार्किंग, यातायात की व्यवस्था, वीवीआईपी गाड़ियों का मूवमेंट, कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट, रुटलाइनिंग, कंट्रोल रूम, पेयजल की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, अग्निश्मन समेत अन्य सुविधाएं बहाल करने को कहा.
बैठक में जिला प्रशासन के ये अधिकारी थे उपस्थित
गोपनीय कार्यालय में आयोजित बैठक में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उपसमाहर्ता डॉ सुदेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.
Also Read: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होंगे शामिल, जानें
Also Read: झारखंड के 23 नवनिर्वाचित विधायक पूर्व सीएम, मंत्री, सांसद व विधायक के रिश्तेदार