Hemant Soren Govt 3 Years: हेमंत सोरेन सरकार की 8 बड़ी योजनाएं, जिनसे बदलेगी झारखंड की तस्वीर
29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल होने वाले हैं. इस दौरान राज्य सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं से झारखंड की तस्वीर बदलेगी.
Hemant Soren Govt 3 Years: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिला शिक्षा, विद्यार्थियों, युवाओं, किसानों और कर्मचारियों की बेहतरी की दिशा में कई कदम बढ़ाए हैं. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, पुरानी पेंशन योजना एवं Suo Moto Online Mutation समेत अन्य योजनाओं की शुरुआत की गयी है. इससे झारखंड की तस्वीर बदलेगी.
महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में कदम
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लागू की है. इसके तहत कक्षा 8 से 12वीं तक की छात्राओं को 20 हजार रुपये अनुदान दिया जाता है. सरकार की तरफ से कक्षा 8वीं और 9वीं में पढ़नेवाली छात्राओं को ढाई हजार रुपये और 10वीं, 11वीं व 12वीं की छात्राओं को 5 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा जब छात्रा 18 साल की होती है, तो एकमुश्त 20 हजार रुपये दिए जाते हैं. सीएम हेमंत सोरेन कहते हैं कि इस योजना के जरिए सावित्रीबाई फुले के संघर्ष को सम्मान देने की एक छोटी सी कोशिश की गयी है. इससे झारखंड की लाखों बहनों और बेटियों को जोड़ने के लिए सरकार प्रयासरत है.
सावित्रीबाई फुले जी के संघर्ष को सम्मान देने की एक छोटी सी कोशिश की है हमने – सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से झारखण्ड की हमारी लाखों बहन और बेटियों को जोड़कर।
आप सदैव खुश रहें, मुस्कुराते रहें और आगे बढ़ते रहें। pic.twitter.com/Wor5ZCJuGE
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 7, 2022
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा
मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना : सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है. हायर एजुकेशन की पढ़ाई करने के इच्छुक 10वीं के छात्र-छात्राओं को इसके तहत फ्री कोचिंग दी जानी है. ऐसे विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में पढ़ने का मौका मिलेगा. इस योजना के तहत प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पूरी फीस सरकार देगी. सरकार बच्चों को हर महीने 2500 रुपये देगी. ये पैसे विद्यार्थियों के खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे.
4 फीसदी ब्याज दर पर 15 लाख रुपये तक का ऋण
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड स्थापना दिवस पर गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना के माध्यम से हर गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार का बच्चा अपना भविष्य संवार सकेगा. 4 फीसदी ब्याज दर पर 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जाना है. इसका गारंटर सरकार बनेगी. लोन वापसी की प्रक्रिया शिक्षा पूरी होने के एक साल बाद शुरू होगी.
रोजगार नहीं मिलने पर 1,000 रुपये हर महीने भत्ता
मुख्यमंत्री सारथी योजना : सीएम हेमंत सोरेन की ओर से इस योजना की शुरुआत की गयी है. झारखंड के प्रतिभाशाली युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए यह योजना शुरू की गयी है. प्रखंड स्तर तक पहुंचकर सरकार योजना को लागू करेगी. 18 से 35 वर्ष के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. सफल युवाओं को रोजगार नहीं मिलने पर 1,000 रुपये प्रति माह दिया जायेगा. यह राशि अधिकतम एक साल के लिए दी जायेगी.
सुखाड़ प्रभावित किसानों को मदद
मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना : हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य में मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना लागू की है. बताया जा रहा है कि सुखाड़ से 30 लाख से अधिक किसानों की आजीविका प्रभावित हुई है. सरकार सुखाड़ प्रभावित हर परिवार को तत्काल राहत के रूप में 3,500 रुपये देगी. झारखंड के 22 जिलों के कुल 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है.
रजिस्ट्री के बाद म्यूटेशन के लिए नहीं देना है आवेदन
Suo Moto Online Mutation: हेमंत सोरेन सरकार की ओर से Suo Moto Online Mutation की शुरुआत की गयी है. Suo Moto Online Mutation प्रक्रिया के तहत अब जमीन की रजिस्ट्री के बाद म्यूटेशन यानी दाखिल-खारिज के लिए लोगों को अलग से आवेदन नहीं देना है. अंचल कार्यालय के चक्कर से लोगों को मुक्ति दिलाने की दिशा में ये अच्छी पहल की गयी है.
झारखण्ड में आज ऐतिहासिक शुरुआत होने जा रही है।
Suo Moto Mutation प्रक्रिया के तहत अब जमीन की रजिस्ट्री के बाद अलग से म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) के लिए अलग से आवेदन नहीं देना पड़ेगा।https://t.co/6YlPpKpCqg— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 1, 2022
नि:शुल्क कोचिंग की मिलेगी सुविधा
झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना : हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की है. नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा से लाखों विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना से हर वर्ष 27 हजार विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा.
1 सितंबर से पुरानी पेंशन योजना बहाल
पुरानी पेंशन योजना : झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट ने एक सितंबर 2022 से राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर सहमति दी है. इसके पहले 15 जुलाई को लिये गये फैसले में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर बनाने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी द्वारा तय एसओपी पर स्वीकृति प्रदान की गयी थी. एक सितंबर से राज्य सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने लगा. इसी तिथि से कर्मियों के वेतन में की जानेवाली कटौती बंद हो गयी. सरकारी कर्मचारियों ने इसके लिए सीएम का आभार जताया था.